LIC का बंपर offer : 1400₹ जमा करने पर मिल रहे हैं 25 लाख, जानिए क्या है इस खास प्लान में…

एलआईसी देश में सभी लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान की सुविधा मुहैया करवाता है। आज हम एलआईसी के ऐसे ही एक बेहतरीन प्लान के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसका नाम है एलआईसी जीवन आनंद। पहले इस प्लान को 915 के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2020 में एलआईसी के द्वारा इस प्लान में कुछ बदलाव कर दिए गए और तब से इसे 815 प्लान के नाम से जाना जाता है। आइए क्या है खास इस प्लान में, जिससे आपको कम इन्वेस्टमेंट करने पर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। क्या है खास जीवन आनंद प्लान में..

आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर 1400 रुपए जमा करवाने पर आपको 25 लाख रुपए किस तरह से मिल पाएंगे? आपको बता दें कि एलआईसी के इस प्लान में अगर आप इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद लाभकारी प्लान होगा. एलआईसी का यह प्लान बाकी सभी एलआईसी के प्लान से बिल्कुल अलग तरह का प्लान है।
एलआईसी की पॉलिसी में दो तरह का बोनस दिया जाता है पॉलिसी जितनी ज्यादा पुरानी होगी उतना ही आपको इस पॉलिसी का लाभ मिल पाएगा। एलआईसी की पॉलिसी के लिए कम से कम 15 साल कि इस पॉलिसी का पूरा होना जरूरी है। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी वाले व्यक्ति को सम अश्योर्ड का 125% लाभ मिलेगा। लेकिन अगर पॉलिसी धारक की मौत इस प्लान के बाद होती है तो पूरा पैसा नॉमिनी वाले व्यक्ति को मिल जाएगा। एलआईसी के प्लान में आपको लोन की सुविधा और टैक्स की बचत का भी फायदा मिलेगा।
एलआईसी जीवन आनंद प्लान की डिटेल
एलआईसी के जीवन आनंद प्लान में आपको एंडोमेंट प्लान के साथ साथ फुल लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। एंडोमेंट प्लान के अंतर्गत मेजॉरिटी पूरी होने तक ही आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। बल्कि आप जीवित रहेंगे तब तक इसमे इंश्योरेंस की सुविधा पूरी लाइफ की मिल जाएगी। इसीलिए इस प्लान को हॉल लाइफ इंश्योरेंस प्लान भी कहते हैं।एलआईसी का यह प्लान लेने के लिए आयु 18 साल से अधिक और 50 साल से कम की होना जरूरी है।
एलआईसी प्रीमियम कैलकुलेटर के अनुसार आपने 35 साल की उम्र में 5 लाख का सम अश्योर्ड प्लान खरीद लिया है तो आप का सालाना प्रीमियम 35 साल के लिए ₹16300 भरना होगा। 6 महीने की प्रीमियम राशि ₹8200,व तिमाही प्रीमियम 4200 रुपए और हर महीने का प्रीमियम 1400₹ का भुगतान करना होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो 35 साल में आपके केवल ₹5.70 लाख यहां जमा करने होंगे। लेकिन बोनस के आधार पर और मैच्योरिटी पूरा होने पर इस प्लान में आपको कुल ₹25 लाख मिल जाएंगे। इसमें बेसिक सम अश्योर्ड की राशि ₹5 लाख, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस ₹860000, फाइनल एडिशन बोनस 11.50 रुपए का मिलाकर पूरा लाभ 25 लाख का मिल जाएगा। पॉलिसी के 2 साल पूरा होने के बाद आप अपने इस प्लान पर लोन भी ले सकते हैं।