Dnyan

Long hair Tips- झड़ते बालों से हैं परेशान तो आज ही जाने यह नुस्खा, इस तेल से तुरंत बनाए अपने बालों को घुटनो तक लंबा

 | 
Long hair Tips- झड़ते बालों से हैं परेशान तो आज ही जाने यह नुस्खा, इस तेल से तुरंत बनाए अपने बालों को घुटनो तक लंबा

बढ़ते प्रदूषण और बदलते खानपान की वजह से दिन प्रतिदिन सुंदरता और हमारे बाल हमारा साथ छोड़ते जा रहे हैं। बालों की समस्या को लेकर हम इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि नए-नए नुस्खे अपनाने लगते हैं जिसकी वजह से बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचता है। आज के समय में बच्चा हो या बुरा सबके ही बाल इस कदर झड़ते हैं कि सब बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। अलग अलग तरीके और नुस्खे अपनाने की वजह से भी बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है जिसकी वजह से बाल और ज्यादा झड़ने लगते है। 

आज के समय में देखे तो कम उम्र में ही लोगों के बाल बहुत जल्दी सफेद भी हो जाते हैं। हम जानते हैं कि आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं इसी उम्मीद से कि शायद आपको एक बेहतर नुष्का मिल जाए जो आपके बालों को झड़ने से रोके और लंबा व घना बनाने में काफी हद तक मदद कर सकता है। तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आप घर पर बना कर आसानी से अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। साथ ही हमारे बताए गए तेल के जरिए आप अपने बालों को इतना लंबा बना सकते हैं कि लोग आपसे उस नुस्खे के बारे में जरूर पूछेंगे। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं बालों को मजबूत करने वाला एक ऐसा तेल जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

कैसे बनाएं चमत्कारी रीठा ऑयल?

दोस्तों रेखा एक जड़ी बूटी है जिसके बारे में आपने पहले ही सुना होगा। रीठा में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो हमारे बालों को मजबूत और लंबा तथा घना बनाने में बहुत ज्यादा सहायक होते हैं। आज हम आपको गुणों से भरा चमत्कारी रीठा ऑयल बनाने की पूरी विधि बताने जा रहे हैं। एक ऐसा चमत्कारी तेल जो आपके बालों को घना बनाने के साथ-साथ इतना लंबा बना देगा कि लोग आपसे एक बार जरूर पूछेंगे कि आपने बालों में क्या लगाया है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now

रीठा ऑयल बनाने के लिए किस सामग्री की जरूरत होती है?

रीठा ऑयल बनाने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी:-

  • बारीक टुकड़ों में कटा रीठा
  • बारीक टुकड़ों में कटा आंवला
  • आवश्यकता अनुसार नारियल तेल

रीठा ऑयल बनाने के लिए जब आप सारी सामग्री को इकट्ठा कर ले तब रीठा ऑयल बनाने की प्रक्रिया को शुरू करें। 

रीठा ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कढ़ाई लेनी होगी जिसमें रीटा और आंवला के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से भून लेना होगा। जब दोनों चीजें अच्छी तरह से भून जाए, तब उन्हें अच्छे से ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दे। अब बारी है नारियल तेल की, नारियल तेल में भुने हुए आंवला और रीठा के टुकड़े डालकर मिला लें। अब इस दिल को किसी बोतल में भर कर नियमित इस्तेमाल के लिए रख ले। 

रीठा ऑयल को कैसे करें बालों पर प्रयोग?

चमत्कारी तेल आपके पास बनकर तैयार हो गया है तो उसे अच्छे से इस्तेमाल भी करें आइए जान लेते हैं तरीका। सिर की जड़ों में इस तेल को अच्छे से मसाज करें। 1- 1 बाल पर अच्छे से मीठा और हल्के हाथों से लगाए। ध्यान रखें जड़ों से लेकर पूरे बालों की लंबाई तक अच्छी तरह से ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करना ना भूलें। 

जब तेल पूरी तरह से लग जाए तो उसे छोड़ दें और अगले दिन बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर आप लंबे समय तक हफ्ते में 3 दिन लगातार इस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत जल्दी आपके बाल मजबूत हो जाएंगे और लंबे और घने भी दिखने लगेंगे।