Dnyan

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय व आने वाली फिल्में| Madhuri Dixit Biography Upcoming Movies In Hindi

 | 
माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय व आने वाली फिल्में| Madhuri Dixit Biography Upcoming Movies In Hindi

Madhuri Dixit Biography- बॉलीवुड में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो दर्शकों के दिल को मोह लेती है। अपनी प्रतिभा और अपनी अदाकारी से मोहने वाली ऐसी ही एक फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित है। माधुरी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सारे अवार्ड हासिल किए हैं। वह सुंदर है और नृत्य कला एवं अभिनय में निपुण हैं। इनकी अदाकारी और इनकी अचीवमेंट के चलते भारत सरकार से उन्हें पद्मश्री अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा कर इन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है और दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं। आज हम उनके जीवन पर रोशनी डालते हुए उनके बारे में आपको महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय/Madhuri Dixit Biography

नाम ( Name ) माधुरी शंकर दीक्षित
निक नाम  (Nick Name ) बबली , धक् धक् गर्ल
कार्य ( Profession ) एक्ट्रेस
जन्म तारीख ( DOB ) 15 मई 1967
आयु ( Age ) ( 2018 ) 51 वर्ष
जन्म स्थान ( Birth Place ) मुंबई , महाराष्ट्र इंडिया
राशी ( Zodiac Sign ) वृषभ
नागरिकता ( Nationality ) इंडियन
होमटाउन ( Home Town ) मुंबई , महाराष्ट्र , इंडिया
स्कुल ( School ) डीवाईन चाइल्ड हाई स्कूल ,मुंबई
कॉलेज ( College ) पार्ले कॉलेज मुंबई
धर्म ( Religion ) हिन्दू
जाति (Caste) ब्राह्मण
पता ( Address ) 2-बी /110/1201 ,एक्सेलेंसी 4 क्रॉस रोड ,लोखंडवाला , काम्प्लेक्स ,अँधेरी ( वेस्ट ) , मुंबई 4000
हॉबी ( Hobbies )  डांसिंग , रीडिंग
शिक्षा ( Education Qualification ) बेचेलर ऑफ साइंस
मेरीटियल स्टेटस ( Marital status ) विवाहित
शादी की तारीख ( Marriage date ) 17 अक्टूबर 1999
वेब साईट ( Web-Site ) madhuridixit-nene.com
फेसबुक प्रोफाइल facebook.com/MadhuriDixitNene/
इन्स्ताग्राम अकाउंट (Instagram Account) instagram.com/madhuridixitnene/?hl=en

प्रारंभिक जीवन

खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार से है उनके पिता का नाम सुनकर दीक्षित तथा मां ने हल्का दीक्षित है। 3 वर्ष की आयु से ही उन्होंने कत्थक सीखना शुरू कर दिया था क्योंकि इन्हें बचपन से ही नृत्य कला में बहुत ज्यादा रुचि थी। माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को महाराष्ट्र के मुंबई में ही हुआ था। अपने जीवन में यूनिक कई पुरस्कार हासिल किए और धीरे-धीरे यह पेशेवर कत्थक डांसर के रूप में उभर कर सबके सामने आई। माधुरी दीक्षित के दो भाई और एक बहन भी हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

प्रारंभिक शिक्षा के लिए इन्होंने दिव्य बाल हाई स्कूल में दाखिला लिया और उसके बाद विले पार्ले में कॉलेज से बीएससी पूरी की। एक्टिंग में भी इनकी रूचि थी जिसके लिए उन्होंने शिक्षा प्राप्त की और धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। खास बात तो यह है कि इनके परिवार से कोई भी फिल्म जगत में नहीं है लेकिन इन्होंने फिल्म जगत में अपना बेहतरीन करियर बनाया परंतु इनका बचपन से ही सपना डॉक्टर बनने का था। 

Telegram Group (Join Now) Join Now
माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय व आने वाली फिल्में| Madhuri Dixit Biography Upcoming Movies In Hindi

पारिवारिक जानकारी (Family Information):

माता ( Mother ) स्नेहलता दीक्षित
पिता ( Father ) शंकर दीक्षित
भाई ( Brother ) अजित दीक्षित
बहन ( Sister ) रूपा दीक्षित , भारती दीक्षित
पति ( Husband ) श्री राम माधव नेने
पुत्र ( Son ) रायन नेने , अरिन नेने

माधुरी दीक्षित मैरिज लाइफ/Madhuri Dixit Marrige Life

माधुरी दीक्षित धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती है जब उन्होंने शादी का फैसला लिया तब यह सफलता की ऊंचाइयों पर थी। फिल्म जगत में एक्ट्रेस होते हुए भी उन्होंने किसी बॉलीवुड एक्टर से शादी नहीं की बल्कि एक डॉक्टर से शादी की जिनका नाम है डॉक्टर श्रीराम नेने। बॉलीवुड की सबसे चाही की एक्ट्रेस माधुरी ने जब शादी की तो सभी लोगों को यह बात सुनकर बहुत ज्यादा आश्चर्य हुआ कि उन्होंने एक डॉक्टर के साथ शादी कर ली। डॉक्टर नेने माधुरी दीक्षित के भाई अजीत दीक्षित के बेहद करीबी मित्र हैं और अपने भाई के कहने पर ही उन्होंने डॉक्टर के साथ मुलाकात की बाद में यह सिलसिला शादी तक पहुंच गया।

उन्होंने अचानक ही शादी कर ली इस बात को लेकर उनके फैंस काफी सदमे में थे जब उनसे पूछा गया कि इतनी जल्दी शादी का फैसला क्यों लिया तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि "आय एम इन लव"। उनका विवाह 17 अक्टूबर 1999 को संपन्न हुआ। जिसमें उनकी शादी हुई उस समय में कई सारे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही थी इसलिए शादी के बाद हनीमून करके मात्र 10 दिनों में ही वे अपने काम पर वापस लौट आई। उनके रिश्ते की खास बात यह है कि उनके पति उनके काम में उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं और एक बेहतरीन व्यवहारिक जीवन की स्थापना करना चाहते हैं। 

माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं एक का नाम रयान और दूसरे का अरिन है। उनके दोनों बेटे एक 13 साल और एक 15 साल का है। माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने एक पेशेवर डॉक्टर है उन्होंने एमडी और ऐफ ए सी की डिग्री प्राप्त की हुई है। बीपी के से एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन है उन्होंने अपनी संपूर्ण शिक्षा कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी लॉस एंजेलिस से पूरी की है। 

Read more- कौन है उर्फी जावेद? जानिए ऊर्फी जावेद बायोग्राफी इन हिंदी।

माधुरी दीक्षित की लव लाइफ/Madhuri Dixit Love Life

बतौर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बहुत सारे अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया लेकिन इस दौरान उनके कुछ अफेयर भी हुए। जो निम्नलिखित हैं:-

  • उनका पहला अफेयर संजय दत्त के साथ हुआ उस समय में संजय दत्त के साथ फिल्म दयावान और खलनायक में काम कर रही थी दोनों ही फिल्में बेहद सफल रही। उन दोनों के प्यार की खबरें बॉलीवुड में छाई हुई थी परंतु माधुरी के पिता इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि संजय दत्त पहले से ही रिचा शर्मा के साथ शादीशुदा थे और साथ ही अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार भी हुए थे।
  • संजय दत्त से ब्रेकअप के बाद अनिल कपूर का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ा गया। माधुरी दीक्षित के अनिल कपूर के साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया और वह फिल्में हिट भी गई। इनकी जोड़ी को बॉलीवुड में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। लेकिन यह रिश्ता भी कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाया।

माधुरी दीक्षित लुक्स

माधुरी दीक्षित फिल्म जगत में सबसे बेहतरीन लुक्स वाली अभिनेत्रियों के रूप में जानी जाती है। फिल्म जगत में लुक बहुत ज्यादा मायने भी रखता है इसलिए अपने शरीर को कुछ इस तरह से बनाया जाता है और तैयार किया जाता है कि दर्शकों को पसंद आए। माधुरी दीक्षित के लुक्स के बारे में जानकारी:-

लम्बाई ( Height ) सेंटीमीटर मीटर में – 163 cmमीटर में – 1.63 mफीट में – 5’ 4’’
वजन  ( Weight ) किलोग्राम में – 56 के जीपौंड में – 123 आई बी एस
शारीरिक बनावट  ( Figure ) 36-27-35
आँखों का रंग  ( Eye  color ) भूरा
बालो का रंग  ( Hair Color ) काला

माधुरी दीक्षित करियर

Madhuri Dixit Biography- माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को कई सारी सफल फिल्में दी उनका फिल्म जगत में काम सराहा जाता है और दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जाता है। करियर की शुरुआत में उन्होंने सबसे पहली फिल्म के रूप में अबोध में काम किया।

  • माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म

पहली फिल्म के तौर पर माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत की परंतु इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन और एक बंगाली कलाकार तापस पाल के साथ मिलकर माधुरी ने की थी। इस फिल्म में एक युवा दुल्हन के किरदार के रूप में माधुरी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया वह लड़की जो एक बेवकूफ और गांव की साधारण लड़की है जिसे शादी का अर्थ भी नहीं पता होता है। हालांकि इस फिल्म को काफी सराहना मिली परंतु यह कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। 

  • माधुरी दीक्षित की पहली सफल फिल्म

1986 में माधुरी दीक्षित ने स्वाति और मानव हत्या जैसी फिल्मों में काम किया। एक के बाद एक उन्होंने कई सारी फिल्मों के ऑफर आए और उन्होंने कई सारी फिल्में की परंतु कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद उन्हें अनिल कपूर के साथ फिल्म तेजाब में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। यह फिल्म उन्हें आसमान की बुलंदियों पर ले कर चली गई। इस फिल्म में निभाए मोहिनी के किरदार से वह बहुत ज्यादा फेमस हो गई। इस फिल्म में गाना 123…. आज तक दर्शकों का सबसे पसंदीदा गाना बना हुआ है। इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें फिल्म फेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी मिला। 

  • माधुरी दीक्षित के नृत्य ने उनकी एक अलग पहचान बना दी। उनकी फिल्म तेजाब के बाद उन्हें दूसरी फिल्म मिली राम लखन और यह फिल्म भी उन्हें अनिल कपूर के साथ मिली। राम लखन फिल्म 1989 में बड़े पर्दे पर आई और यह साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म के रूप में साबित हुई। इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी और इस फिल्म के लिए भी फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया जैसे शाहरुख खान, संजय दत्त, सलमान खान, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपने अभिनय के जरिए आसमान की बुलंदियों को छू लिया था और जल्द ही उन्होंने फिल्म जगत की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में अपनी जगह बना ली थी।
  • अब माधुरी दीक्षित पूरी दुनिया में मशहूर हो गई थी प्रसिद्ध पेंटर एमएफ हुसैन ने माधुरी दीक्षित की खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनकी एक बेहतरीन पेंटिंग बनाई और एक फिल्म का प्रोडक्शन भी किया जिसे नाम दिया गया गजगामिनी। यह फिल्म माधुरी को सम्मान के रूप में प्रस्तुत की गई और माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल के नाम से जाना गया।
  • रामगोपाल वर्मा ने भी एक्शन माधुरी दीक्षित को डेडीकेट करके बनाई जिसका नाम रखा गया मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं।
  • जब उनका कैरियर सातवें आसमान पर था तब उन्होंने साल 2002 से लेकर साल 2007 तक फिल्मी दुनिया पर थोड़ा ब्रेक लगा दिया उसके बाद साल 2007 में एक म्यूजिकल फिल्म जिसका नाम आजा नचले के साथ बड़े पर्दे पर दोबारा से वापसी की। 
  • उसके बाद उन्होंने लगातार डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में काम किया।

Read More- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय/ Yogi Adityanath Biography In Hindi

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय व आने वाली फिल्में| Madhuri Dixit Biography Upcoming Movies In Hindi

माधुरी की टॉप 15 फिल्में

Madhuri Dixit Biography- माधुरी दीक्षित को देखते ही सब प्रशंसकों के मुंह से धक-धक गर्ल निकलता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत अलग अलग और बखूबी किरदार निभाए जिसकी वजह से उन्हें एक प्रसिद्ध कलाकार के रूप में देखा जाता है। भले ही आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग-अलग अभिनेत्रियां आ गई है जो माधुरी दीक्षित से भी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन फिर भी माधुरी दीक्षित ने अपनी बॉलीवुड में एक अलग पहचान और एक जगह बनाई हुई है। आइए देखते हैं उनकी टॉप फिल्मों की लिस्ट:-

फिल्म का नाम( Name Of Film) सन( Year ) स्टार्स( Stars )
दिल 1990 आमिर खानमाधुरी दीक्षितसईद जाफ़रीदेवेन वर्माअनुपम खेर
हम आपके है कौन 1994 माधुरीसलमान खानमोहनीश बहलअनुपम खेररेणुका सहानेरीमा लागूअलोक नाथ
याराना 1995 ऋषि कपूरमाधुरीराज बब्बरकादर खान
बेटा 1992 अनिल कपूरअरुणा ईरानीमाधुरीलक्ष्मी कान्त बेर्डेअनुपम खेर
खलनायक 1993 संजय दत्तराखी गुलज़ारजेकी श्राफमाधुरी
राम लखन 1989 अनिल कपूरजेकी श्राफडिम्पल कपाडियामाधुरीराखीअमरीश पूरीपरेश रावलअनुपम खेर
देवदास 2002 शाहरुख़ खानऐश्वर्या राय बच्चनमाधुरीजेकी श्राफ
दिल तो पागल है 1997 करिश्मा कपूरशाहरुख़ खानमाधुरीअक्षय कुमार
अंजाम 1994 माधुरीशाहरुख़ खानदीपक तिजोरी
साजन 1991 माधुरी दीक्षितसलमान खान`एकता सोहिनीसंजय दत्त
लज्जा 2001 मनीषा कोईरालामाधुरीजेकी श्राफअनिल कपूरमहिमा चौधरीरेखाशर्मन जोशीअजय देवगन
डेढ़ इश्किया 2014 माधुरीअरशद वारसीनसीरुद्दीन शाहहुमा कुरैशी
कोयला 1997 शाहरुख़ खानमाधुरीअमरीश पूरी
गुलाब गेंग 2014 जूही चावलामाधुरी
आजा नचले 2007 माधुरीअक्षय खन्नाकोंकना सेन शर्माजुगल हंस राजकुणाल
खलनायक 19 अप्रैल 2019 माधुरी दीक्षितसोनाक्षी सिन्हाआलिया भट्ट
टोटल धमाल 7 दिसम्बर 2018 अजय देवगनअनिल कपूरमाधुरी

माधुरी दीक्षित के टीवी शो

फिल्मों के साथ-साथ कई सारे टीवी शो में भी उन्होंने अपने डांस का जुनून दिखाया। बॉलीवुड के बड़े पर्दे के साथ-साथ उन्होंने बहुत सारे डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाई है। बतौर नृत्यांगना उन्होंने टीवी पर आने वाले शो झलक दिखला जा में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनके द्वारा जज किए गए रियलिटी शोस:-

  • डांस रियलिटी शो डांस दीवाने
  • अब इंडिया की बारी
  • झलक दिखला जा सीजन 4, 5, 6, 7, 8
  • पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया

माधुरी दीक्षित के अवॉर्ड्स और अचीवमेंट्स

अपनी अदाओं से और कलाकारी से उन्होंने बड़े पर्दे पर बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रशंसकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली। उसी जगह ने उन्हें कई सारे अवार्ड से सम्मानित भी कराया। उनके द्वारा प्राप्त अवॉर्ड्स और अचीवमेंट कुछ इस प्रकार है:-

अवार्ड का नाम सन केटेगरी फिल्म
फिल्म फेयर अवार्ड 1991 बेस्ट एक्ट्रेस दिल
फिल्म फेयर अवार्ड 1993 बेस्ट एक्ट्रेस बेटा
फिल्म फेयर अवार्ड 1995 बेस्ट एक्ट्रेस हम आपके है कौन
फिल्म फेयर अवार्ड 1998 बेस्ट एक्ट्रेस दिल तो पागल है
फिल्म फेयर अवार्ड 2003 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस देवदास
फिल्म फेयर अवार्ड 2011 स्पेशल अवार्ड फिल्म जगत में 25 साल पूर्ण करने के लिए  
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 1994 बेस्ट एक्ट्रेस हम आपके है कौन
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 1995 बेस्ट एक्ट्रेस राजा
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 1997 बेस्ट एक्ट्रेस मृतुदंड
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2002 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस देवदास
जी सिने अवार्ड्स 1998 बेस्ट एक्ट्रेस दिल तो पागल है
जी सिने अवार्ड्स 2002 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लज्जा
आइफा अवार्ड्स 2008 बेस्ट एक्ट्रेस नोमिनेटेड पुकार
आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा कलाभिनेत्री अवार्ड 1997    
नेशनल सिटीजन अवार्ड 2001    
बोलीवूड बेस्ट एक्ट्रेस फॉरएवर 2007    
पद्मश्री 2008  

माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन अदाकारा है रियल लाइफ ओके रियल लाइफ दोनों में ही दे बखूबी अपना किरदार निभाती हैं। मैंने गलती भी ऑनलाइन डांस एकेडमी बिछुआती हैं जिन लोगों को भी मृत्य में थोड़ा सा भी इंटरेस्ट हो गए उनके डांस सीख सकते हैं। बताओ अभिनेत्री माधुरी की आखिरी मूवी 6 अक्टूबर 2022 को जिसका नाम मजा मा है रिलीज हुई थी उसके बाद अभी तक उन्होंने किसी नई फिल्म में अपने अभिनय को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन माधुरी दीक्षित की अपकमिंग मूवी के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं। उम्मीद है माधुरी दीक्षित के बारे में जानकारी आपको बहुत अच्छा लगा होगा अगर इन से जुड़ी कोई भी जानकारी आपको प्राप्त करनी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।