Dnyan

मोमोस बेचने वाला बना करोड़पति, पिता के तानो से बदली ज़िंदगी।

दिल्ली: आज के समय मे आपको हर चौराहे पर, मोमोस वाले देखने को मिल जाएंगे। मोसोम स्टीम  हो या फ्राय लोगो के मुंह में पानी आ जाता है। एक छोटी टेबल लगाकर  मोमोस बेचकर 15 - 20 हजार महीना या 30-40 हजार महीना कमा लेते होंगे।
 | 
Momos seller

दिल्ली: आज के समय मे आपको हर चौराहे पर, मोमोस वाले देखने को मिल जाएंगे। मोसोम स्टीम  हो या फ्राय लोगो के मुंह में पानी आ जाता है। एक छोटी टेबल लगाकर  मोमोस बेचकर 15 - 20 हजार महीना या 30-40 हजार महीना कमा लेते होंगे। लेकिन हम आपको आज ऐसे व्यक्ति के बारे मे बताएँगे । जो महीने मे मोमोस बेचकर 2000 करोड़ रुपये कमाए और एक कंपनी बनाकर  खड़ी कर दी। आज के समय मे ये रोज के  लाखो  मोमोस को बेचकर करोड़ो कमा लेते है।हम बता रहे हैं सागर दरयानी (Sager Daryani) ki jo वॉव मोमो (Wow Momo) के को-फाउंडर हैं ।

पिता के तानो से बदली ज़िंदगी 

हर बच्चे के माता-पिता  यही उमीद रखते है, की उनका बच्चा पढ़कर डॉक्टर, वकिल, पुलिस बने अच्छी नौकरी करने लगे, सागर के माता-पिता  भी ऐसी ही सोच रखते थे , पर सागर तो कुछ और ही करना चाहता था, उसने अपना लक्ष्य पहले ही सोच लिया था। कोलकाता से graduation कर रहे सागर ने  जब अपने माता-पिता को बताया की वे एक मोमोस का काम शुरु करना चाहता हैं उसके माता-पिता हैरान हो गए। सागर के पिता ने बेहद नाराजगी जताई और कहा की " हमारा बेटा मोमोस बेचेगा!"  कोई माता - पिता  ये नही चाहेंगें की उनका बेटा ऐसा काम करे। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

सागर को ये idea आया कहा से

सागर  अधिकतर लेट नाइट पढ़ाई करता था, तथा बहार से खाने का चीज़ें जैसे pizza  डोमिनोस से, meggie  मंगवाकर खाता था। एक दिन वो सोचने लगा की अगर विदेश की कंपनी यहा अपना करोबार कर सकती हैं तो भारत के लोग विदेश में अपनी कंपनी  क्यो नही चला सकते। उसी समय सागर ने भी अपना लक्ष्य बना लिया की उसको भी अपना करोबार विदेश तक लेकर जाना है। एक दिन उन्होने एक मोमोस वाले को देखा जिसके पास लाइन्स लगी हुई थी, उसी समय उन्होने मोमोस को अपना ब्रेंड सोच लिया , तभी wow momo की शुरुआत करी ।

30,000 से 2000 करोड़ तक का सफ़र 

किसी भी काम को करने मे शुरुआत मे परेशानियो  का सामना करना ही पड़ता है,  अपनी छोटी सी दुकान को इन्होंने अपनी बड़ी कंपनी मे बदल दिया। इनकी कंपनी Wow Momo आज 2000 करोड़ के valuation को पार कर चुकी हैं ।सागर ने अपनी सोच को कभी छोटा नही होने दिया इसलिए आज करोड़ो कमा रहे हैं, उसकी लगन और मेहनत रंग  लाई।
 

Telegram Group (Join Now) Join Now