मोटोरोला ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 8000 से भी काम में मिल रहा मार्केट में, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

आज के समय में बहुत कम दामों में भी आप अच्छा और नए स्मार्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. अभी हाल ही में मोटोरोला ने अपना नया मोबाइल मोटरोला moto E32s ऑफिशियल रूप से लांच कर दिया है. इस फोन की कीमत और फीचर्स इतने कमाल के हैं कि जिसको देखकर हर कोई खरीदना चाहेगा. फोन की कीमत केवल 7730 रखी है. यहां ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर तो आप इस फोन को मात्र ही 7500 हजार रुपए में खरीद सकते हैं.
मोटरोला का यह फोन लंबे समय तक चलने वाला फोन है इसकी बैटरी की क्षमता भी बहुत अधिक है. इस फोन की रैम 3GB है और यह हाई रेजोल्यूशन कैमरे वाला स्मार्टफोन है. इस फोन की कम कीमत होने की वजह से कोई भी गरीब व्यक्ति भी इसको खरीद सकता है. अगर आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही मोटरोला का यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आईए जानते हैं क्या-क्या खास है इस स्मार्टफोन के अंदर..
मोटरोला moto E32s फोन का डिस्प्ले और कैमरा
मोटरोला के इस नए फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच लंबा है. इस फोन की फ्रंट स्क्रीन की अगर बात करें तो यह 270 पी और 720 * 1600 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ में मौजूद है. आप इस फोन में डिस्प्ले के एस्पेक्ट रेशों को देखकर और इसकी खूबसूरती को देखकर जरूर इस फोन को खरीद लेंगे. क्योंकि यह सब इसकी खूबसूरती में चार चांद लग रही है.
मोटोरोला e32s के पीछे के हिस्से में ट्रिपल कैमरा लेआउट लगाया गया है. फोन के अंदर तीन माइक्रो कैमरा 16 एमपी 2.2, प्रायमरी कैमरा और 2 एमपी का रेजोल्यूशन, डेथ कैमरा मौजूद है. इस फोन के फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है. जिससे क्रिस्टल क्लियर सेल्फी आप खींच सकते हैं. फोन के कैमरा सेटअप में ऑटो फोकस ऑटो फ्लैश डिजिटल जूम फेस डिटेक्शन और टॉक टू फॉक्स की कई तरह की विशेषताएं फोन में शामिल है.
फोन के अन्य फीचर
मोटरोला के इस फोन में मीडिया टेक ही लिए जी 37 चिप को सेट सुचारू रूप से फोन को चलाने के लिए लगाई गई है. फोन के अंदर एक ऑक्टा कोर सीपीयू और रिजल्ट के लिए इस फोन में powerVR GE8320 का सीपीयू स्मार्टफोन फोन के अंदर दिया गया है. फोन की रैम 3GB की है. यहां बैटरी क्षमता कि अगर बात करें तो 5000 mah की बैटरी इसमें मौजूद है. नॉन रिमूवेबल बैटरी 15 वाट की चार्जिंग सुविधा दी गई है.
फोन का स्टोरेज
मोटरोला के फोन के स्टोरेज के अगर बात करें तो 32GB के इंटरनल मेमोरी आपको इस फोन में मिलेगी. जिसको आप बाद भी सकते हैं. स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी से जोड़ने वाले अन्य फीचर्स में मोबाइल से हॉटस्पॉट, सी टाइप यूएसबी, चार्जर, ब्लूटूथ वाई-फाई और एजीपीएस के साथ में फोन को बनाया गया है.