Dnyan

कभी भी बेडरूम में न रखें 5 ये चीजें वरना हो जाओगे बर्बाद

 | 
कभी भी बेडरूम में न रखें 5 ये चीजें वरना हो जाओगे बर्बाद

आज हम आपको बताएँगे की बेडरूम में नकारात्मक उर्जा को निकालने के लिए अपनाएं यह उपाय, वरना जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में सुख समृद्धि आदि कैसे लाई जाए इसमें मदद करता है। वास्तु शास्त्र का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी में उसके आसपास के वातावरण का गहरा प्रभाव पड़ता है। और वास्तु दोषों का घर के विभिन्न हिस्सों पर भी प्रभाव आता है। घर में बेडरूम और अन्य स्थानों जहां पर आप नींद लेते हैं वहां पर वास्तु दिशा का खास ख्याल रखना होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कुछ चीजें रखने से नकारात्मकता फैलती है और घर में परिवार जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ सामानों को बेडरूम में रखने से हमारी जिंदगी में दुख समस्याएं पीड़ा आदि बढ़ सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे के बेडरूम में यह चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए वरना वास्तु दोष का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

भूलकर भी ना रखें बेडरूम में यह चीजें

डस्टबिन
डस्टबिन को हमारे बेडरूम में रखना अशुभ माना जाता है। डस्टबिन में पड़े गंदे कूड़ा घर में बुरे वातावरण का कारण बन सकता है। डस्टबिन में डस्टबिन रखने से धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए कभी भी डस्टबिन को बेडरूम में ना रखें इसे अभी हटा दें।

Telegram Group (Join Now) Join Now

टेलीविजन
आपको सुनकर जरूर हैरानी होगी कि बेडरूम में टेलीविजन लखना वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण है। टेलीविजन में आने वाली रेडिएशन ना केवल आपकी नींद पर प्रभाव डालती है बल्कि इससे दिमाग पर भी असर पड़ता है। बेडरूम में पर्याप्त नींद पाने के लिए लोग सोते हैं मगर जब उसी रूम में टेलीविजन रहेगा तो वह अच्छी नींद नहीं ले पाएंगे जिसके कारण उनका पूरा दिन खराब जाएगा। टेलीविजन को बेडरूम में ना रखें उसे ड्राइंग रूम या अन्य किसी रूम में रखें।

गंदी बेडशीट
बेडरूम में गंदी बेडशीट रखने से घर में नकारात्मकता फैलती है। अपने घर में सकारात्मकता ऊर्जा को लाने के लिए बेडरूम को साफ रखें इस में गंदगी ना फैलने दें तथा बेडशीट को बदलते रहे गंदी बेडशीट बिछाने से बीमारियां भी बढ़ती है और गंदी बेडशीट आपकी नींद पर भी असर डालती है। अगर आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखते हैं तो अपनी बेडशीट को जरूर बदले कभी भी गंदी बेडशीट ना बिछाए और उस पर ना सोंए।

अच्छे रंगों का उपयोग करें
बेडरूम में चटकीले रंग का पेंट बिल्कुल भी ना करें इससे घर में नकारात्मकता फैलती है। बेडरूम में अनुचित रंगों का प्रयोग करने को अशोक समझा जाता है। इसलिए हमेशा बेडरूम में शांति वाले और नीले हरे या हल्के रंगों का ही प्रयोग करें। अगर आपके रूम में लाल ऑरेंज आदि कलर होंगे इससे आपकी नींद पर भी प्रभाव पड़ेगा। गलत रंगों का चयन करने से आपके मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप हल्के रंगों का उपयोग करोगे तो आपकी जिंदगी हमेशा संतुलित बनी रहेगी।

बेडरूम में गंदे जूते लाना
अक्सर लोग अपने थकावट भरे दिन से आकर सीधा बेडरूम में जाते हैं। थकावट के कारण लोग अपने बेडरूम में ही जूते उतार देते हैं मगर उन्हें यह नहीं पता कि इससे ना केवल गंदगी फैलती है और शारीरिक तथा मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। इसलिए कभी भी जूतों को बेडरूम में ना रखें।

इन वास्तु टिप्स का पालन करके आप अपने बेडरूम से नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और बेडरूम में सकारात्मकता ऊर्जा को भर सकते हैं। अगर आप इन वास्तु टिप्स को फॉलो करोगे तो आपके घर में ना केवल लक्ष्मी का वास होगा और घर में शांति भी आएगी। कभी भी इन चीजों को अपने बेडरूम में ना रखें और अगर आप यह सब चीजें बेडरूम में रखते हैं तो अभी से अपनी आदत को बदलने और इन चीजों को बेडरूम में ना रखें।