इन नंबरों से आए फोन तो कभी ना उठाए, नहीं तो हो सकता है बैंक अकाउंट खाली

जमाना इतना ज्यादा आगे निकल गया है कि पूरी तरह से ऑनलाइन कम होने लग गए हैं, सिर्फ एक क्लिक करने से सभी काम हो जाते हैं। यहां तक की एक कॉल तक के उठाने से आपका पूरा बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। ठगो का यह नया तरीका क्या है? जानिए पूरी खबर।
जहां तकनीक इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है कि ऑनलाइन तरीके से सभी काम आसानी से घर बैठे एक क्लिक में किया जा सकते हैं। वही मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके केवल एक क्लिक से आपका सारा बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। तो अगर आपके साथ भी यह घटना हो सकती है तो पहले से ही रहिए सावधान, क्योंकि किसी अननोन नंबर का फोन उठाने से आपका बैंक अकाउंट पूरा साफ हो सकता है। आपकी दिक्कतें भी बढ़ जाती है। तो बेहतर है कि आप फ्रॉड या स्पैम कॉल से पहले ही सावधान रहे किसी भी अनजान नंबर के अकाउंट आने पर फोन मत उठाइए। आईये जानते हैं ऐसे कौन से नंबर है जिनके आने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
फोन उठाने मात्र से कट गए रुपए
हाल ही की खबर है कि अलीगढ़ में रहने वाली महिला के एक स्मार्टफोन पर अनजान नंबर से कॉल आया। जैसे ही उसने कॉल उठाया तो कॉल कुछ 20 सेकंड तक चली। जिसमें महिला ने पूछा कि कौन बोल रहा है लेकिन सामने से कोई भी आवाज से नहीं सुनाई दी। 20 सेकंड के बाद जब महिला ने कॉल काटने की कोशिश की, तो कॉल नहीं कटा। बल्कि उसके बैंक अकाउंट से एक मैसेज आया जिसमें उसका कुछ पैसा कट चुका था। महिला कुछ समझती उससे पहले ही उसके अकाउंट से ₹99999 कट गए थे। अब अपने ही पैसे को वापस मांगने के लिए पीड़िता जगह-जगह धक्के खा रही है।
इन नंबरों का फोन कभी ना उठाएं
हमारे भारत में आने वाले कॉल का नंबर हमेशा + 91 से शुरू होता है। इसके अलावा आपके पास अगर किसी भी दूसरे कोड से कॉल आ रहा है, तो आप उसे कॉल को कभी मत उठाइए। हो सकता है आपके रिश्तेदार कहीं इंटरनेशनल रहते हो अगर वह जहां भी रहते हैं। आपको उसका कोई पहले ही पता रहना चाहिए या उनका नंबर आपके पास से होना चाहिए। ताकि आप किसी भी इंटरनेशनल जंक या फ्रॉड कॉल से बच सके। जरूरी है कि आप ऐसे कॉल से बचिए जिस नंबर के बारे में आप नहीं जानते हैं। साथ ही साथ आप अपने नंबर पर DND भी लगवा सकते हैं ताकि आपको किसी भी तरह की अनचाही कॉल ना आए और आपके फोन पर फ्रॉड या स्पैम होने से बच जाए