Dnyan

Citroen C3 Aircross : मार्केट में उतारी नई मिड-साइज SUV, कीमत creta से भी कम, फीचर्स है लाजवाब

भारत में मात्र 9.99 लाख रुपए में लांच हुई है Citroen C3 Aircross आपको जानकारी के लिए बता दे की  Citroen ने भारत में C3 एयरक्रॉस  मिडसाइज SUV को 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च किया है।
 | 
Citroen C3 Aircross

भारत में मात्र 9.99 लाख रुपए में लांच हुई है Citroen C3 Aircross आपको जानकारी के लिए बता दे की  Citroen ने भारत में C3 एयरक्रॉस  मिडसाइज SUV को 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च किया है।अभी हाल ही मे कंपनी ने इसके केवल बेस(base) वेरिएंट को ही लॉन्च किया है, कंपनी ने अभी इसके मिड और टॉप वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया हैl

इस कार को मार्केट मे तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, यू,(you) मैक्स(Max)और प्लस,(Plus) जिसका बेस वेरिएंट यू( you )हैl जिसकी कीमत की घोषणा आपको दे दी गई हैl कंपनी ने कहा इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगीl

 कीमतों के बारे में जानकारी

लेकिन citron ने केवल बेस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है, बुकिंग इकट्ठा करने के लिए बाकी की दो टरिम्स की केवल अनुमानित कीमत ही प्राप्त हुई है। जिसमें से पल्स ट्रेन की कीमत 11.30  लाख रुपए से 11.45लाख के बीच होने की उम्मीद की जा रही है, जबकि रेंज ड्रॉप मैक्स  की कीमत 11.95 लख रुपए से 12.10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

 बेस स्पेक यू वेरिएंट केवल 5 सीट कंफीग्रेशन के साथ आता है और इसमें 10.2 इंच क्या टच स्क्रीन स्पीकर,रिवर्स कैमरा,रियर वाइपर रियल डिफॉगर और यूएसबी चार्जर जैसे कुछ सुविधा नहीं दी हैं।

कंपनी का कहना है की C3 एयर क्रॉस  को उन भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरूरत और आकांक्षाओं के साथ संरक्षित करने के लिए सावधानी पूर्व डिजाइन किया गया है, जो अपने ड्राइविंग अनुभव में बहुमुखी प्रतिभा चाहते हैं.

Telegram Group (Join Now) Join Now

प्लस और मैक्स स्ट्रिम के लिए 7 सीटे कॉन्फ्रेंगेशन के अतिरिक्त 35000 हजार मे उपलब्ध होगा, लेकिन अभी टॉपस्केप मैक्स क्रीम से लगभग सभी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है जिसमें दो एयरबैग एवीडी के साथ  एबीएस हिल -होल्ड असिस्ट,टीपीएमएस रिवर्स पार्किंग सेंसर भी है।

Citroen C3 Aircross Booking

चलिए जानते हैं आप इसकी बुकिंग कैसे कर सकते हैंl कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक C3 और क्रॉस को आधिकारिक वेबसाइट या पूरे भारत में लेमिनेशन चित्रों शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं| ऑटो मेकर ने 90% से अधिक की स्थानीय कारण दर पर प्रकाश डालता है इसका लक्ष्य अत्यधिक प्रतिस्पर्डी कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण करना है |

जानकारी के लिए आपको बता दें कि C3 और आई के बाद चित्रों की यह भारत भारत के लिए तीसरी पेशकश है|