राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम, अब करोड़ों लोगों को सरकार देंगे कई फायदा, आप भी उठाए लाभ

राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं तथा यह नियम सभी राशन कार्ड धारकों को पता होना चाहिए और इसके साथ ही इस नियम के बदलाव से करोड़ों लोगों को फायदा भी होने वाला है। आइए जानते हैं राशन कार्ड अपडेशन तथा राशन कार्ड संबंधित नए नियम!, अब इस नियम को करना होगा फॉलो

भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को बाजार से कम दामों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है तथा सभी राशन कार्ड धारक इस सुविधा के तहत अनाज एवं गेहूं जैसे खाद्य पदार्थों को कम दामों पर खरीद कर घरेलू राशन में अपना योगदान दे रहे हैं। हालांकि कोरोनावायरस में आर्थिक संकट आने से गरीब परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन ऐसे समय में भी भारत सरकार ने गरीबी से जूझ रहे परिवारों के लिए फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध कराई तथा यह सुविधा 2020 से लागू हुई जिसमें सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन प्रदान किया गया।
राशन कार्ड के नए अपडेशन के मुताबिक पूरे साल 2023 में भी गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन का आवंटित किया जाएगा।
क्यों हुए राशन कार्ड नियमों में बदलाव
राशन कार्ड से संबंधित नए अपडेट के मुताबिक साल 2023 में भी सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन की सुविधा मिलती रहेगी लेकिन राशन कार्ड के नियमों को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है जिसके तहत यह जानकारी मिली है कि कई सारे ऐसे भी राशन कार्ड धारक है जो राशन कार्ड के नियमों के विरुद्ध अपात्र होकर फ्री में राशन का लाभ उठा रहे हैं। अयोग्य पात्र राशन कार्ड धारकों की वजह से योग्य उम्मीदवारों को मुफ्त में राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राशन कार्ड के नए नियमों के मुताबिक अयोग्य पात्र राशन कार्ड धारकों को जल्द से जल्द राशन कार्ड के नजदीकी संपर्क केंद्र पर जाकर राशन कार्ड को सरेंडर करने को कहा गया है और अगर राशन कार्ड धारक राशन कार्ड को सरेंडर करने की प्रक्रिया में सहयोग नहीं देते हैं तो भारतीय दंड संहिता के अनुसार ऐसे योग्य पात्र राशन कार्ड धारकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राशन कार्ड का नया नियम 2023
भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड का नया नियम जारी किया गया है जिसके तहत वह व्यक्ति जिसके पास 100 वर्ग से ज्यादा का फ्लैट, मकान या प्लॉट, कोई भी चार पहिया वाहन, ग्रामीण स्तर पर 2 लाख तथा शहरी स्तर पर 3 लाख से अधिक पारिवारिक आय आदि संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा रहे उम्मीदवार राशन कार्ड के लिए मान्य नहीं है तथा यदि वह राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं तो उन्हें तुरंत राशन कार्ड के नजदीकी संपर्क केंद्र में जाकर अपना राशन कार्ड सेरेंडर कराना होगा। इसके अलावा ऐसे राशन कार्ड धारकों से सरकार पूरे राशन की वसूली भी करेगी ताकि योग्य पात्र राशन कार्ड धारकों को उनका पूरा राशन मिल पाए।