Dnyan

Nitesh pandey biography in hindi : नितेश पांडे बायोग्राफी इन हिंदी

 | 
Nitesh pandey biography in hindi : नितेश पांडे बायोग्राफी इन हिंदी

स्टार प्लस पर आने वाले फेमस शो अनुपमा में धीरज कपूर का रोल अदा करने वाले नीतीश पांडे का अभी हाल ही में 23 मई की रात को 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। इस एक्टर ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। नितेश टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया है।

 टीवी इंडस्ट्रीज में जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक के बाद एक बहुत दुखद घटनाएं सामने आ रही है। अभी हाल ही में वैभवी उपाध्याय की एक कार एक्सीडेंट में मौत होने की वजह से टीवी इंडस्ट्रीज में बड़ा सदमा लगा हुआ था। इस सदमे से लोग निकल नहीं पाए कि अभी तुरंत ही उनको एक दूसरी दुखद खबर सामने सुनने को मिल गई। अभी सभी फैंस और पूरी टीवी इंडस्ट्रीज सदमे में है आज किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि नितेश भी हम सबके बीच में नहीं है। आज हम आपको नितेश पांडे की जीवनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं..

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Nitesh pandey biography in hindi

नाम नितेश पांडे
उपनाम नितेश
जन्म 17 जनवरी 1972
जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र
माता पिता ज्ञात नहीं
पेशा टीवी एक्टर
धरम हिंदू
विवाह तेलुगू एक्टर मुरली शर्मा
भाषा हिंदी इंग्लिश
एजुकेशन जानकारी नहीं
मृत्यु कार्डियक अरेस्ट 23 मई 2022

नितेश पांडे कौन है

रितेश पांडे एक टीवी इंडस्ट्रीज के जाने वाले कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सन 1995 से की थी। नितेश सलमान खान के साथ फिल्म दबंग-2 में और शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में काम कर चुके हैं। इसके अलावा भी इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल की अगर बात करें तो इन्होंने अस्तित्व… एक प्रेम कहानी, कुछ तो लोग कहेंगे, अनुपमा जैसे टीवी सीरियल में काम किया है। अभी हाल ही में आने वाले शो अनुपमा में भी इन्होंने धीरज कपूर का किरदार निभाया जो कि इन दिनों स्टार प्लस का सबसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

नितेश पांडे की जीवनी

नितेश पांडे का जन्म मायापुरी मुंबई में हुआ था। इनका जन्म 17 जनवरी 1973 में हुआ। उन्होंने 1998 में मराठी और हिंदी एक्ट्रेस अश्विन कालेश्वर से शादी कर ली। कुछ समय‌ तक इनकी शादी शुदा जिंदगी सही चल रही थी। लेकिन 2002 में इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। उसके बाद नीतीश ने 2003 में मशहूर टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली। वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी ने तेलुगू हिंदी एक्टर मुरली शर्मा से विवाह कर लिया था।

कैरियर

नीतेश पांडे ने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर से कर दी थी। उन्होंने सन 1990 में कई शो किए थे। टीवी सीरियल में उन्होंने कैरियर की शुरुआत सन 1995 में प्रसिद्ध टीवी सीरियल तेजस से की थी। यहां पर इन्होंने एक डिटेक्टिव का किरदार निभाया था। कुछ एपिसोड करने के बाद में यह शो पूरी तरह बंद हो गया। टीवी सीरियल के साथ उन्होंने फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। इनकी पहली फिल्म बाजी थी जो सन 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म बाजी में आमिर खान, ममता कुलकर्णी, परेश रावल जैसे बड़े कलाकार के साथ काम किया।

नीतीश पांडे ने अपने पूरे कैरियर में लगभग 15 टीवी सीरियल और 12 से ज्यादा फिल्में की है। इसके अलावा कई और भी बड़ी फल में इन्होंने की जिनमें से मेरे यार की शादी है, खौसला का घोंसला, मिक्की वायरस, शादी के साइड इफेक्ट, बधाई हो, हंटर, मदारी जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा नितेश ने सलमान खान शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। नितेश पांडे लंबे समय से चले आ रहे टीवी सीरियल अनुपमा में भी काम करते आ रहे हैं।

निधन

टीवी एक्ट्रेस नितेश पांडे का अभी आकस्मिक निधन इगतपुरी नासिक में हो गया था। वहां पर यह टीवी सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। रात को लगभग 1:30 बजे इनको हार्ड अटैक आ गया और 23 मई की रात को इनकी मृत्यु हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि 51 साल के नितेश एकदम फिट और फाइन रहा करते थे। लेकिन अटैक आने की वजह से इनकी मृत्यु हो गई। जिसकी वजह से पूरा टीवी इंडस्ट्रीज और उनके फैंस सदमे में है ।