भारतीय रेलवे इतिहास की सबसे अनोखी ट्रेन, अब पटरियों पर दिखेगी बिना खिड़की और दरवाजे की ट्रेन

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को अब पटरियों पर एक अजीबोगरीब ट्रेन देखने को मिलेगी. जिसमे न ही कोई खिड़की है और न ही कोई दरवाजा। तो जानिए फिर किस काम आती है ये ट्रेन ?
आपने अपने जीवन में कभी न कभी रेल में सफर तो किया ही होगा तो क्या आपने कभी बिना खिड़की और दरवाजे की ट्रेन देखी है ? खैर ये आपने देखा तो क्या ? कभी सुना भी नही होगा। और तो और इस तरह की ट्रेनों की मांग बहुत बढ़ भी रही है। दरअसल इस ट्रेन का नाम NMG ट्रेन होता है. NMG का मतलब है कि न्यू मोडिफाइड गुड्स ट्रेन. जिसे संक्षिप्त रूप में NMG ट्रेन कहा जा रहा है. इस ट्रेन के डिब्बों का निर्माण पुराने डिब्बों से किया जा रहा है।
जिससे कि ये ट्रेन देखने में बिल्कुल पैसेंजर ट्रेन की तरह लगती है. इस तरह की रेलगाड़ी को तैयार करने में लगभग 5 साल का समय लग जाता है। इसके डिब्बों को पूरी तरह से सील या बंद कर दिया जाता है। जिसके कारण इसमें कोई भी खिड़की और दरवाजा देखने को नहीं मिलता है। इसके अलावा पहले से मौजूद पंखों, सीटों और लाइटों को खुला छोड़ दिया जाता है।
क्या काम आती है ये ट्रेनें ?
भारत का रेल नेटवर्क पूरे विश्व में चौथे नंबर पर आता है. और इतने बड़े रेल नेटवर्क को चलाने के लिए हर रोज नए डिब्बों और ट्रेनों का निर्माण किया जाता है। जिसमे NMG ट्रेनों का उपयोग मुख्य रूप से खुफिया सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में किया जाता है. चूंकि इस तरह की ट्रेनों का निर्माण पुराने रिटायर डिब्बों को दोबारा मोडिफाइड करके किया जाता है. इस प्रकार इस कार्य में ज्यादा खर्च भी नही आता है। सिर्फ सभी खिड़की और दरवाजों को बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा डिब्बों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जाती। इस तरह की ट्रेनों में माल लोड करने और उतारने में बहुत आसानी होती है।