Dnyan

अब बिना JEE के बीटेक में होगा दाखिला, फीस मात्र 10 हजार, मिल सकता है करोड़ो का पैकेज!

आप सोच रहे होंगे कि हम IIT नहीं NIT कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है हम तो राज्य सरकार द्वारा संचालित इंजीनियरिंग विभाग की बात कर रहे हैं यह ऐसा कॉलेज है
 | 
B.Tech

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पूरे देश में आईआईटी(IIT)कॉलेज को सबसे बेहतरीन कॉलेज माना जाता है,लेकिन यदि हम आपसे कहें कि IIT इस रेस में अकेला नहीं है कई और भी ऐसे संस्थान (college)है जो इससे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज है. तो चलिए हम आपको जानकारी देंगे ऐसे ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे मेl

आप सोच रहे होंगे कि हम IIT नहीं NIT कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है हम तो राज्य सरकार द्वारा संचालित इंजीनियरिंग विभाग की बात कर रहे हैं यह ऐसा कॉलेज है जिसमें आने वाले बच्चों को बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद 85 लाख का सालाना पैकेज मिला हैlयह शानदार पैकेज इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को मिला हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

कॉलेज में पढ़ने के बाद मिलती है दमदार प्लेसमेंट

जिस कॉलेज के बारे में हम आपको बताना चाह रहे हैं यह जादवपुर यूनिवर्सिटी का इंजीनियरिंग विभाग हैl सन 2023 में यहां से इंजीनियरिंग करने वाले हजार से भी ज्यादा ऐसे छात्र हैं जिनकी अच्छी प्लेसमेंट हुई हैl इसमें से 35 छात्र ऐसे हैं जिन्होने 40 से 80 लाख रुपए के बीच का पैकेज हासिल किए है, 100 से अधिक छात्र ऐसे हैं जिन्हें 35 से 45 लाख का पैकेज मिले है,इतना ही नहीं इस कॉलेज में से बीटेक और बीई करने वाले 85% छात्रों का प्लेसमेंट भी हो गया है और 2022 में तीन ऐसे छात्र रहे जिनका पैकेज 2.8 करोड़,1.4 करोड़,1.1 करोड़ तक का रहा हैl

Telegram Group (Join Now) Join Now

 कई आईआईटी (IIT) इसके आगे दिखे फीके

जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के सामने देश के कई IIT फीके रह गए,यह नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) मे 13 आईआईटी कॉलेजो से ऊपर रहा,निर्फ कि इंजीनियरिंग रैंकिंग लिस्ट मे यह 10 वे स्थान पर है.

दाखिले के लिए नहीं चाहिए कोई JEE-Advance

इस यूनिवर्सिटी की एक बात यह है कि इस प्रतिष्ठान में दाखिला लेने के लिए आपको jEE-Advance जैसी कठिन परीक्षा में पास होने की कोई जरूरत नहीं है, इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार अपना जॉइंट  एट्रेस एग्जाम करती है इसमें जो छात्र अच्छा प्रदर्शन करता है उसे यहाँ दाखिला मिल जाता हैl

यूनिवर्सिटी मे पढना है बहुत सस्ता

जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना बहुत ही सस्ता रहता है, जहां आईआईटी में बीटेक कर रहे छात्र को 8 से 10 लख रुपए की फीस भरनी पड़ती है वही यहां बैचलर आफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में 10 से ₹20 हज़ार का ही खर्च आता है और बीटेक तथा बीकी डिग्री मिल जाती है।