Dnyan

अब बैंक कर्मचारी करेंगे मौज ही मौज, बैंक में होगा 5 दिन काम और 2 दिन आराम

 | 
अब बैंक कर्मचारी करेंगे मौज ही मौज, बैंक में होगा 5 दिन काम और 2 दिन आराम

यदि आपको बैंक में अमूमन काम रहता है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां... अब सप्ताह में दो दिन बैंक बंद आपको नजर आ सकता है. दरअसल, बैंकों में दो दिन के साप्ताहिक अवकाश पर लंबे समय से बात चल रही है , जिसकी खबरें पहले भी आ चुकी है.

बैंक महीने में पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं लेकिन अब मांग की गई है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रहें, साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो बैंकों में हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी
मिलेगी। दरअसल, बैंकों में दो दिन के साप्ताहिक अवकास पर लंबे समय से मंथन चल रहा है। इस पर 28 जुलाई को निर्णय लिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (आईबीए) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के साथ बैठक में यह फैसला ले सकता है।

बढ़ेगा काम करने का समय

अगर सप्ताब में 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव लागू होता है तो सभी कर्मचारियों को दैनिक काम करने वाले घंटों में 40 मिनट का इजाफा करना होगा. इसी को लेकर 28 जुलाई की बैठक में चर्चा किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और आरबीआई की तरफ से भी मंजूरी मिलना जरूरी है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

वर्तमान में क्या है नियम ?

वर्तमान में बैंक के नियम पर नजर डालें तो महीने में पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. अब मांग की गयी है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रखे जाएं. बैंक के कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए.

LIC ब्रांच में होता है सिर्फ 5 दिन कामकाज

हाल ही में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बड़ा ऐलान किया था. एलआईसी के ऑफिस अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलते हैं. एलआई मे यह नियम मई में लागू हो चुका है. सरकार द्वारा एलआईसी में 5 वर्किंग डै का नियम लागू करने के बाद इसकी आवश्यकता सुर्खियों में आई है.

Telegram Group (Join Now) Join Now