Dnyan

अब पेट्रोल भरवाने और चार्ज करने की परेशानी से मिला छुटकारा, भारत में लॉन्च हुआ पहली Flex Fuel का

इस car में आपको अब पेट्रोल भरवाने की भी जरुरत नहीं है ये car करेंगी खुदको सेल्फ चार्ज तथा अपने लिए खुद बिजली भी बनाएगी। इस car में 2 लीटर वाला 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है।
 | 
flex fuel car

हम बात कर रहे है टोयोटा इनोवा हैक्रॉस की जो 22 अगस्त 2022 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च हुई है। यह पहली ऐसी कार है जो एथेनॉल  से चलाई जाती है। ये car भारत की पहली flex fuel car है। जो की पूरी तरह  एथेनॉल से चलती हैं।

टोयोटा इनोवा हैक्रॉस में आपको बैटरी पैक भी दिया गया है। उसको ऑन करके आप किसी भी मोड़ पर भी चला सकते हैं। ये अन्य कारों से बेहद ही अलग दीकती है, ये पूरी तरह से एथेनॉल के ज़रिये चलाई जानें वाली पहली कार है।

इस car में आपको अब पेट्रोल भरवाने की भी जरुरत नहीं है ये car करेंगी खुदको सेल्फ चार्ज तथा अपने लिए खुद बिजली भी बनाएगी। इस car में 2 लीटर वाला 4 सिलेंडर का इंजन दिया गया है। फिलहाल अभी इस गाड़ी को सड़कों पर नहीं उतारा गया है। अधिकारिक पुष्टि के बाद ही इस गाड़ी को सड़कों पर उतारा जाएगा,तथा इसके लिए आगे कोई फैसला लिया जाएगा। ये लोगों के लिए एक बेहद अच्छी कार साबित होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

अब बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन हुई खत्म, लॉन्च हुई है एक ऐसी कार जो चलेगी फ्लैक्सफ्यूल के साथ। भारत में पहली बार ऐसी कार को चलाने का कदम उठाया गया है। जिसमे 20% मात्रा में एथेनॉल का मिश्रण पेट्रोल इस्तेमाल किया है। यह कार 23 किलोमीटर  प्रति लीटर माइलेज भी देती हैं। यह ऐसी कार है जो पूरी तरीके से एथेनॉल E100 grade पर चलेगी।

Telegram Group (Join Now) Join Now

प्रदूषण से मुक्त करें वातावरण

आप सभी लोग जानते हैं कि अन्य चलने वाली गाड़ियों से हमारा वातावरण बेहद दूषित होता है। पेट्रोल तथा अन्य डीजल से निकला प्रदूषण  हमारे वातावरण को दूषित करता है। हमारे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस flex fuel कार की लॉन्चिंग करी है। ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। तथा यह कार वातावरण को प्रदूषण से बचाने की एक पहल है।

यह कार बिजली से चलती हैं भारत सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम भारत को कार्बन एमिशन से मुक्त करेंगे। इस कार की लॉन्चिंग इस प्रकार हुई है जिससे हमारे भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी खतरा नहीं है। इस कार द्वारा हमारा देश तथा वातावरण साफ सुथरा रह सकता है तथा प्रदूषण मुक्त रह सकता है। गाड़ियों से निकला प्रदूषण  हम लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाता है। सरकार की समस्या के साथ-साथ  हम सब की भी समस्या का समाधान बनकर यह कार लांच हुई है।