अब जमीन नपवाने के लिए नहीं पड़ेगी अमीन की जरूरत, मोबाइल से खुद नाप सकते हैं अपनी जमीन

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के इस तकनीक के जमाने मे भी किसान भाई वा अन्य लोग जमीन को नापने के लिए फीता या रस्ती का इस्तेमाल करते हैंl इतना ही नहीं जमीन को नपवाने के लिए पटवारी या आमीन को भी पैसे दिए जाते थेl
पटवारी(जमीन नापने वाला) से या रस्सी से जमीन नापने में काफी लोगों की आवश्यकता होती थीl जिसके कारण लागत भी बढ़ती हैl लेकिन अब आप अपने प्लॉट का नाप घर बैठे आसानी से मोबाइल फोन द्वारा ले सकते हैंl
आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन होता है, जिसके जरिए आप लोग कई सारे कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम को बताएंगे मोबाइल फोन से जमीन का नाप कैसे लेते हैंl
किसानों के लिए यह समस्या हमेशा रहती है कि उन्हें जब कोई आंकड़ा दिया जाता है, तो वह एकड़ में ही होता है और जबकि उन किसानो के खेत बीघा, बिस्वा, किला कट्ठा आदि आंकड़े में होती हैl आपकी जानकारी के लिए बता दे की जमीन का माप छोटा बड़ा भी होता है,तब उस समय हमें यह पता नहीं चल पाता है की हमें हमारी जमीन में कितने पौध लगेगी और कितनी लागत लगेगी।
आईए जानते हैं हम मोबाइल से जमीन या खेत को कैसे नाप सकते हैं?
- इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Smartphone होना चाहिए, जिससे आप अपनी जमीन या खेत का नाप आसानी से ले सकते हैंl
- उसके बाद आपको अपने फोन में Play स्टोर को open करना होगा,जिसमे आपको जमीन या खेत का नापने वाली ऐप को डाउनलोड करना होगा,अगर आप चाहें, तो GPS Area Calculator डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको Application को Install करके बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।
- अब इस ऐप के ओपन होने के बाद आपके सामने ऊपर की तरफ एक पेज खुलकर आएगा।
- इसके बाद आपको search का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है,फिर आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं,वहां पर सर्च कर सकते हैl
- अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर clik करना है। जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने तीन और Option खुलकर सामने आएंगे, जिसमें से आपको 2 नंबर वाले option पर क्लिक करना होगा l
- अब अब आपको जिस भी जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें, ऊपर दी गए Picture के अनुसार।
- और उसके बाद जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा l