रेल मंत्री ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, अब 10 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट, जाने टिकट लेने का नया तरीका

अक्सर लोग जब भी बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं या अचानक कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो वह सबसे पहले ट्रेन में जाना पसंद करते हैं। क्योंकि रेलवे का सफर इतना सुविधाजनक और आरामदायक होता है। जिसका मुकाबला कोई और नहीं कर सकता। अधिकतर जब हम अचानक ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो, हमें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती। लेकिन अब ऐसा तरीका आ चुका है जिससे आप 10 मिनट पहले ही रेलवे की कंफर्म टिकट ले सकते हैं। आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है और किस तरीके से आप रेलवे की कंफर्म टिकट आसानी से पा सकते हैं।
क्या है आईआरसीटीसी (What is IRCTC)
आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन द्वारा एक नया ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके चलते ऑफिस ऐप को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के अंदर आप अपनी ट्रेन की लाइव स्टेटस, टिकट बुकिंग और टिकट एंड टाइम पर कैंसिल भी करवा सकते हैं। भारतीय रेल यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है क्योंकि इस सुविधा के चलते अब उनको लंबी-लंबी लाइनों से निजात मिल गया है। यात्री आसानी से ही अपने फोन से टिकट बुक करवा कर ट्रेनों के सफर का आनंद ले सकते हैं।
जानिए आईआरसीटीसी की खूबियां
जब आप मोबाइल एप या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको वहां पर एक ऑप्शन नजर आएगा बुकिंग विंडो में जाकर चैट या वेकैंसी का जिसमें जाकर आप आसानी से चेक कर सकते हैं की ट्रेन में टिकट अवेलेबल है या नहीं, गौरतलब है कि जो लोग लास्ट मिनट पर अपनी टिकट कैंसिल यानि रद्द करवा देते हैं उनकी सीट अक्सर खाली रह जाती है। इसी वजह से आईआरसीटीसी के द्वारा यह ऐप बनाया गया है और अप में ऐसा फीचर दिया गया है जिससे, जो सीट खाली हो जाती है वह आसानी से उन लोगों को मिल सके जो की रेलवे में यात्रा करने की सोच रहे हैं।