अब आपका भी रिमोट से चलने वाले सीलिंग फैन का सपना होगा पूरा, ऑफर देख ख़ुशी से पागल हुये लोग

Ceiling Fans with Remote: अगर आप भी अपने घर को एक नया लूक देना चाहते है और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस तरह के Ceiling Fans आपकी मदद कर सकते है, आइए जानते हैं इस रिमोट वाले Ceiling Fans के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगेl आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे
आज भले ही किसी के घर में कूलर(Cooler) एसी(AC)ना हो,लेकिन शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां फैन न हो, देश में टेक्नोलॉजी का विकास दिन-पर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अब बाजारों मे रिमोट वाले पंखे भी आ गए हैंl जिसे आप जहां मर्जी बैठे आसानी से ऑन कर सकते हैं, और रिमोट वाले पंखों से घरों की रौनक और ज्यादा बढ़ जाएगीl
आज टेक्नोलॉजी के विकसित होने के साथ ही रोजमर्रा की चीजों में भी रोज नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैंl और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रिमोट वाला सीलिंग फैन हैl फ्लिपकार्ट(Flipkart)और अमेजॉन(Amazon) पर कई ऐसे Ceiling Fan मिल रहे हैं, जिन्हें आप रिमोट(Remote) से कंट्रोल कर सकते हैl और आसानी से खरीद सकते हैंl
Amazon और Flipkart लाया धमाकेदार ऑफर
आपको बता दें कि अब Remote Ceiling Fan पर Amazon एक बेहद ही सस्ता और बचत वाला ऑफर लाइव कर चुका हैl इतना ही नहीं अब आप Appliances Fest Sale में कई टॉप ब्रैंड्स(top brands)के सीलिंग फैन पर 52% तक की छूट का फायदा उठाकर आप भी सस्ते में रिमोट से चलने वाले सीलिंग फैन को खरीद सकते हैं। और उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा,इन ceiling fan पर आपको वारंटी और कुछ ब्रैंड्स पर तो फ्री होम सर्विस की सुविधा भी दी जाएगीl
जानते हैं इन Remote Ceiling Fan की कीमत कितनी है
बताया जा रहा है कि यह Atomberg Ameza रिमोट सीलिंग फैन मार्केट में 5 star 1200mm BLDC के साथ मार्केट में आ रहा हैl यह फैन तीन ब्लेड सीलिंग फैन है,जो की रिमोट के साथ मिलता हैl लेकिन अब आप लोग इस सीलिंग फैन पंखे को 37% पर आसानी से खरीद सकते हैंl आप इस फैन को अब 4,349 ना खरीद कर मात्र 2,699 रूपए में खरीद सकते हैंl
वहीं दूसरी और Atomberg रेनेसा सीलिंग फैन भी 5 स्टार 1200 mm BLDC Motor के साथ मार्केट में आया है, यह फैन 3 ब्लेड सीलिंग फैन है, जो कि रिमोट के साथ आता है. फ्लिपकार्ट से इसे आप इस फैन को आप मात्र 29% के डिस्काउंट पर खरीदा सकते हैl ग्राहक इस ऑटोमेटिक सीलिंग फैन को मात्र 5,190 रुपये के बजाए 3,680 रुपये में खरीदा जा सकता हैl