Dnyan

अब आपका बिजली का बिल दिन में सस्ता और रात में होगा महंगा, जानिए कारण

हाल ही विद्युत विभाग की तरफ से कुछ नियमों में बदलाव करके नए नियमों को लागु किया गया है। आपको बता दे, विद्युत विभाग ने हाल ही में नया  टैरिफ सिस्टम शुरू किया है जिसका अर्थ है,
 | 
cxc

हाल ही विद्युत विभाग की तरफ से कुछ नियमों में बदलाव करके नए नियमों को लागु किया गया है। आपको बता दे, विद्युत विभाग ने हाल ही में नया  टैरिफ सिस्टम शुरू किया है जिसका अर्थ है, अब बिजली का बिल समय के अनुसार वसूला जाना है। TOD के तहत सोलर पावर, यानी दिन के समय जब सूरज निकलता है, आपको बता दे, बिजली की दर में छूट मिलने और पीक पावर, यानी जब बिजली की मांग सबसे अधिक होती है, रात के समय बिजली महंगी होगी।

वहीं आपको बता दे, नए बिजली टैरिफ में दिन में बिजली की कीमत 20 % की कमी होगी। वहीं बिजली रात में 10 से 20 प्रतिशत महंगी हो जाएगी। नया विद्युत टैरिफ आने से विद्युत की सबसे अधिक दर वाले समय में विद्युत की खपत कम करनी होगी। 10 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए नया विद्युत टैरिफ लागू किया जाएगा जो यह एक अप्रैल 2025 से सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगा। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

यदि आप 100 रुपये की बिजली खर्च करते हैं, तो 20% डिस्काउंट के तहत आपको 80 रुपये की बिजली मिलेगी। अगर आप रात में 100 रुपये की बिजली खर्च करते हैं, तो आप 110 रुपये देंगे और इंडस्ट्रीज को 120 रुपये देने होंगे। वहीं दिन के मुकाबले रात के समय बिजली का अधिक इस्तेमाल होता है ऐसे में आपको जितनी बिजली खर्च करते है उतना ही ज्यादा बिल भी देना होगा। लेकिन कृषि ग्राहक, यानी कृषि किसान, इस नियम में शामिल नहीं है। इस नियम से खेती को बाहर रखा गया है क्योंकि कृषि एक सेंसेटिव मामला है और मॉनसून पर निरभर्ता अधिक होती है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

नया नियम कब लागू होगा?
यह नियम अप्रैल 2024 से व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नियम लागू होंगे।
वहीं 1 अप्रैल 2025 से आम ग्राहकों के लिए नियम लागू होंगे।