Dnyan

Ajab Gajab: OMG 32 साल की उम्र में की 105 शादियां, फसाया 14 देशो की महिलाओं को, जानिए पूरी कहानी

कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान का एक शख्स बहुत सुर्खियों में था जिसने अपनी जिंदगी में न केवल एक बल्कि 105 शादिया कर रखी है,और सभी बीवियों को तलाक देने का सपना पाले बैठा है
 | 
Ajab Gajab

Word Record of Most Marriages : आपने अक्सर शादीशुदा लोगों को अपनी जिंदगी को लेकर रोते हुए देखा जरूर होगा,और कई लोगों को तो आपने देखा होगा कि वो एक ही शादी से बहुत परेशान रहते है,लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसे शख्स की जानकारी देंगे जिसने अपनी जिंदगी में 150 शादियां की हैं और कभी किसी पत्नी को तलाक भी नहीं दियाl

कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान का एक शख्स बहुत सुर्खियों में था जिसने अपनी जिंदगी में न केवल एक बल्कि 105 शादिया कर रखी है,और सभी बीवियों को तलाक देने का सपना पाले बैठा है,लेकिन इस शख्स ने 105 शादिया करके अपना ही एक रिपोर्ट बना दिया हैl
और बन गया 14 देशो का दामाद, क्योकि उसने की 14 अलग-अलग देश की महिलाओं से शादी, और नहीं दिया किसी को भी तलाक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

150 से ज्यादा महिलाओं से की शादी

उस शख्स का नाम है जियोवन्नी विगलियोटो (Giovanni Vigliotto) है, और उस शख्स की खासियत ये है कि उसने मात्र 32 साल की आयु के अंदर ही अंदर 150 शादियां कर ली थी, और बताया जा रहा है कि उस शख्स की ये सभी शादियां साल 1949 से लेकर 1981 के बीच हुईं थीl

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इस शख्स का वीडियो शेयर करके बताया गया है कि ये सबसे ज्यादा शादियां करने वाला शख्स हैl कहा ये भी जाता है कि जियोवन्नी विगलियोटो उसका असली नाम नहीं है लेकिन उसने अपनी आखिरी शादी के वक्त यही नाम इस्तेमाल किया था, शख्स ने खुद बताया कि उसका जन्म इटली की क्राइम सिटी सिसिली में 1929 को हुआ था,और उसका असली नाम निकोलई पेरूस्कोव थाl

Telegram Group (Join Now) Join Now

किसी भी बीवी को नहीं थी इसकी जानकारी

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ये शख्स पहली ही डेट पर महिलाओं को प्रपोज़ कर देता था. उसने की 150 से भी अधिक महिलाओं से शादी की और उनमें से कोई भी महिला एक-दूसरे को नहीं जानती थी सूत्रों से पता लगा है की अमेरिका के ही 27 राज्यों में इस शख्स की पत्नियां हैं, जबकि वो शख्स 14 देशों में शादी करके वहां का दामाद बन चुका हैl

वो शख्स उन महिलाओं से शादी करके उनके सभी कीमती जेवर,पैसे,और सभी कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था, फिर दोबारा कभी नज़र नहीं आता था, और ये सभी समान वो चोर बाज़ार में बेचता था, और यहीं से दूसरी महिला को फंसा लेता था. फिर 28 दिसंबर1981 में पुलिस ने उसे फ्लोरिडा से पकड़ा और उसे सज़ा सुनाई गई, और 61 साल की उम्र में उसकी मौत ब्रेन हैमरेज के चलते हो गईl