OMG 2 और Gadar 2 के क्लैश पर पंकज त्रिपाठी ने दिया बयान, बोले - मेरा काम वहीं खत्म...

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म का सीक्वल आने में लंबा समय लग गया जिसकी वजह से ये फिल्म मोस्ट अवेटिड बनी हुई है. गदर 2 सिनेमाघरों पर 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है और 27 जुलाई को उसका ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है . वहीं इस फिल्म की अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से टक्कर होने वाली है. अक्षय कुमार की ओएमजी भी हिट हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों का पहला पार्ट बहुत हिट हुआ था जिसकी वजह से इनके सीक्वल को लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है. दोनों ही फिल्मों के एक दिन रिलीज होने से इसके कलेक्शन पर जरुर असर होने वाला है. दोनों फिल्मों के क्लैश पर ओएमजी 2 के एक्टर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि वह क्लैश को लेकर चिंतित क्यों नहीं हैं.
जाने-माने अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने दोनों फिल्मों कों लेकर अपना ओपिनियन शेयर किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी चिंता नहीं. है. पंकज ने कहा- मैं सिवाय एक्टिंग के और किसी चीज पर ध्यान नहीं देता.
पंकज त्रिपाठी ने किया रिएक्ट
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- पंकज त्रिपाठी ने गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के क्लैश पर बात करते हुए कहा, "मैं किसी भी तरह के प्रेशर के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं अपना काम ईमानदारी स करता हूं और मेरा काम वहीं खत्म हो जाता है। मेरी ईमानदारी ही इसमें है कि मैं अपना 100 परसेंट दूं। मेरी जितनी समझ है और मुझे जितना काम आता है, मैं उस हिसाब से अपने हर प्रोजेक्ट में अपना बेस्ट दे देता हूं। उसके बाद मैं सभी चीजें यूनिवर्स पर छोड़ देता हूं। ये भी जरूरी नहीं है कि मेरी हर परफॉर्मेंस सबको पसंद आए"
गदर 2 से क्लैश पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी ?
जब पंकज त्रिपाठी से ये पूछा गया कि क्या उन्हें दो बड़ी फिल्मों 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' के टकराव को लेकर किसी तरह का डर है, तो इस पर जवाब देते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैं अपने अभिनय के अलावा, किसी भी अन्य चीज पर ध्यान नहीं देता। अगर चार फिल्में रिलीज होती हैं और चारों की चारों अच्छी हैं, तो सभी चलेंगी।
मुझे इस चीज से फर्क नहीं पड़ता कि हमें कितनी स्क्रीन्स मिलती हैं। मुझे तो ये भी नहीं पता कि हमारी फिल्म कहां-कहां रिलीज हो रही है। एक्टिंग मेरा काम है और फिल्म के बिजनेस, साइड बिजनेस के बारे में मुझे सच में कुछ नहीं पता है"। आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ओह माय गॉड 2 के अलावा, फुकरे 3, स्त्री 2 और मैं अटल हूं जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।