ट्रेन के कंफर्म टिकट पर बदला जा सकता है पैसेंजर का नाम, यह है आसान तरीका

Train Ticket : टेक्नोलॉजी ( technology )के नये जमाने में यात्रा करने के लिए ट्रेन की टिकट को बुक करना बहुत आसान हो गया है | लोग यात्रा करने से पहले ही ऑनलाइन अपनी टिकट (Train ticket) कुछ मिनट में ही केवल अपना नाम, उम्र,यात्रा का स्थान बात कर टिकट (train ticket )को बुक कर लेते हैं।
बाद में अचानक घूमने जाने के प्लान में बदलाव आ जाने पर या किसी इमरजेंसी के करण कोई व्यक्ति अपना प्लान कैंसिल कर देता है तो उस टिकट पर पैसेंजर की डिटेल(detail )को चेंज (change)करने का तरीका बेहद ही आसान है, जी हाँ केवल कुछ ही मिनट में पैसेंजर का नाम बदला जा सकता है.चलिए हम आपको इसका आसान तरीका बताते हैं:
आपने टिकट ( Train ticket) काउंटर पर जाकर खरीदा हो या टिकट ऑनलाइन बुक किया है दोनों ही स्थिति (case)में आपको नाम बदलवाने के लिए रेलवे काउंटर तक ही जाना होगा.
- टिकट में यात्रियों का नाम बदलने के लिए आपको नजदीक के रेलवे स्टेशन काउंटर पर जाना होगा।
- काउंटर पर आपको टिकट का प्रिंटआउट, बदले में जा रहे दूसरे व्यक्ति की ओरिजिनल आईडी (aadhar card / voter I'd card etc.)और आईडी की फोटो कॉपी देनी होगी.
- काउंटर कर्मचारी ओरिजिनल (original )आईडी देखने और फोटोकॉपी लेने के बाद ऑनलाइन टिकट पर पैसेंजर का नाम चेंज कर देगा।
- लेकिन यह ध्यान देना जरूरी है कि कंफर्म टिकट पर माता-पिता, भाई-बहन,बेटा-बेटी,पति-पत्नी का ही नाम ट्रांसफर हो सकता है.
नाम बदलने के लिए नियम व शर्तें
आईआरसीटीसी के मुताबिक आपको इसके लिए ट्रेन खुलने से कम से कम 24 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर टिकट को अन्य नाम पर ट्रांसफर करना होगा. नाम बदलने के अनुरोध करने के बाद रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर उपलब्ध कर्मचारी बुक किए गए ट्रेन के टिकट पर रेल नियमों के हिसाब से यात्री का नाम बदल देता है।
बोर्डिंग स्टेशन बदलने का आसान तरीका
- यदि आपका ट्रेन का टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक किया हुआ है तो आप आसानी से रनिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं लेकिन यदि आपने ऑफलाइन ट्रेन की टिकट को बुक किया है तो आप बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदल सकते हैं ।
- यदि टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक है तो आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लोगों करना होगा और ट्रेन रवाना होने की 24 घंटे पहले ही आप बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं |