घर में लगाए इस मैजिशियन पौधा को, ठीक होगा कैंसर, अस्थमा और अन्य बीमारी

एक अंतरराष्ट्रीय शोध में यह बताया गया है कि भारत में पाए गए एक छोटे से पौधे में पाया जाने वाला रसायन, कैंसर तक की बीमारी को भी जड़ से समाप्त कर सकता है l तो आईए जानते हैं आखिर कौन सा पौधा लगाने मात्र से ही बीमारियां रहती है दूर l आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं मेरठ की रहने वाली डॉ मीनू गुप्ता जी की जिन्होंने अपने घर को ही बगीचा बना रखा हैl और मीनू गुप्ता जी की यह बगिया बहुत से लोगों के लिए दवाघर बन गई हैl
मीनू गुप्ता जी के पौधे बने लोगों के लिए वरदान
मीनू गुप्ता जी ने अपनी इस बगिया में 300 से भी अधिक पौधे लगा रखे हैंl जिसमें से 80 पौधे तो बताए जाते हैं की औषधिगुनो से भरपूर हैl और बाकी सभी पौधे ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाते हैंl
अपने अक्सर देखा होगा कि बागवानी का शोक बहुत से लोगों को होता हैl लेकिन कुछ लोग की अच्छी बागवानी तैयार कर पाते हैं,जिससे दूसरों को भी फायदा हो सकेl और उनकी अनेकों बीमारियों में भी आराम मिलेl मेरठ की रहने वाली डॉक्टर मीनू गुप्ता की बगिया भी लोगों के लिए दवा घर से कम नहीं हैl मीनू ने अपने घर की बगिया मे 300 से सबसे अधिक पौधे लगा रखे हैंl जिसमें से आधे पौधे औषधीय गुणों से भरपूर हैl इतना ही नहीं उनकी बगिया में ऐसे पौधे भी हैं, जिसमें कैंसर, अस्थमा, हड्डियों को जोड़ने से लेकर कटे हुए जख्मों को ठीक करने वाले पौधे भी लगे हुए हैंl
आईये जानते हैं बुखार, जख्म और टूटी हड्डियों को ठीक करने वाले पौधे कौन-कौन से हैं?
मेरठ की डॉ. मीनू गुप्ता ने अपने घर में एक सुन्दर टेरेस गार्डन भी बना रखा है। जिसमे उन्होंने अपने घर के हर कोने में औषधीय पौधे लगा सकते हैl जिसमे बुखार को ठीक करने वाला ज्वर पौधा भी है,जिसे केवल सूंघते मात्र से ही व्यक्ति का बुखार कंट्रोल हो होता है।
बताया जाता है कि यह पौधा पहाड़ों पर मिलता है। इसके अलावा अन्य पौधे जैसे मस्सा झाड़ने वाला पौधा काकटु़ंडी होता है, सिंदूर प्लांट, सुंगध के लिए स्वर्ण चंपा, बायो डीजल प्लांट, आदि पौधे हड्डियों को जोड़ने में सहायक होते हैl