PNB ने अपने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब FD डिपॉजिट पर इतने समय में डबल होगी इनकम

आज के समय में ज्यादातर लोग सेविंग के लिए बैंक फ़िक्स्ट डिपॉज़िट को चुनते है। क्योकि यह निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प है। भले ही इस समय FD की ब्याज दरें कम हो गयी है लेकिन यह काफी ज्यादा पॉपुलर है। ऐसे में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में बैंको ने अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की इसके साथ ही कई बैंक FD स्कीम को लांच किया है FD में ग्राहकों की रूचि को देखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े पंजब नेशनल बैंक आपके लिए FD स्कीम लेकर के आया है।
आपको बता दे, बैंको में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फ़िक्स्ट डिपॉज़िट कराई जा सकती है। यह ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वह अपने शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप, सहूलियत के हिसाब से छोटी या लम्बी अवधि की एफडी करा सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट
PNB की नॉन कॉलेबल एफडी स्कीम ‘उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट’ स्कीम है। इस स्कीम में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम का टर्म डिपॉजिट कराया जा सकता है। ये दरें 1 जनवरी 2021 से लागू हैं।
PNB बैंक ने आम नागरिकों को दिया बड़ा तोहफा
समय/अवधि ब्याज सीनियर सिटीजन
1-179 दिन की अवधि 4.05 % 4.05 %
180-270 दिन की अवधि 4.45 % 4.47 %
271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि 4.55 %, 4.60 %
1 साल की अवधि पर 5.25 % 5.35 %
1 से लेकर 2 साल तक की अवधि 5.25 % 5.35 %
3 से लेकर 5 साल तक की अवधि 5.35 %, 5.76 %
5 से लेकर 10 साल तक की अवधि 5.35 % 6.09 %
पंजाब नेशनल बैंक सावधि जमा परिपक्वता अवधि
पंजाब नेशनल बैंक उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 91 दिन से 120 महीने का समय लगता है इस स्कीम के तहत निवेशकों को कम से कम 15 लाख रूपये की FD करने की जरूरत और उसके बाद में एक रूपये के गुणक में कितनी भी राशि की FD करवा सकते है निवेशक 91 दिनों से लेकर के 10 साल की FD करवा सकते है और इस पर उन्हें 4.05 % से लेकर 5.35 % तक ब्याज दिया जा रहा है।