Dnyan

Pradosh Vrat 2023 : जानिए कब रखा जाएगा मई के महीने का दूसरा प्रदोष? पूजा विधि व नियम।

 | 
Pradosh Vrat 2023 : जानिए कब रखा जाएगा मई के महीने का दूसरा प्रदोष? पूजा विधि व नियम।

प्रदोष का दिन हर महीने मैं दो बार आता है प्रदोष का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है या यूं कहे कि भगवान शिव को की गई प्रदोष के दिन की पूजा सभी लोगों के मन की मुराद पूरी कर देती है इस दिन पूजा उपवास करने का भी बड़ा महत्व है धार्मिक दृष्टि से जो भी व्यक्ति विधि विधान के साथ में भगवान शिव की पूजा करते हैं उनके जीवन के सभी कष्ट और पाप को वह तो देते हैं मुख्य रूप से प्रदोष के दिन की पूजा शाम के समय में की जाती है उसके बाद ही आप इस व्रत को तोड़ सकते हो मई माह में दूसरी बार प्रदोष की तिथि कब आएगी और प्रदोष व्रत क्या होता है प्रदोष की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कौन सा है इन सभी के बारे में जानिए।

प्रदोष के दिन की पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रदोष का व्रत कृष्ण पक्ष को 17 मई बुधवार के दिन पड़ रहा है। यह इस महीने का दूसरा प्रदोष का व्रत होगा प्रदोष के व्रत की तिथि 16 मई को रात 11:36 से शुरू होगी जो कि 17 मई रात 10:28 पर समाप्त होने वाली है उदया तिथि के अनुसार यह व्रत 17 मई को ही रखा जाएगा इसीलिए प्रदोष के व्रत के दिन आप अन्य खाने से बचे केवल फलाहार ही ग्रहण करें क्योंकि यह व्रत बहुत ही लाभदायक होता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

प्रदोष व्रत की पूजा विधि

भगवान शिव को प्रदोष का व्रत अति प्रिय है और पूजा विधि की अगर बात करें तो सुबह के समय में तो आप सामान्य रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं लेकिन शाम के समय में शिवलिंग पर जल अर्पित करने का बहुत विशेष महत्व है कहा जाता है कि भगवान शिव प्रदोष काल के समय अपने पूरे परिवार के साथ में विराजमान होते हैं कोई भी वस्तु प्रदोष काल के समय पूजा करने जाते हैं तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी की जाती है भगवान शिव को फल फूल धतूरा बेलपत्र आदि समर्पित करने चाहिए भगवान शिव एक ऐसे देव हैं जो सभी भक्तों की मनोकामना पूरा करते हैं प्रदोष के व्रत के दिन भगवान शिव माता पार्वती की आराधना एकता की जाती है प्रदोष के व्रत पर दान दक्षिणा का भी बड़ा महत्व है हो सके तो आप ब्राह्मणों को थोड़ा दान पुण्य अवश्य कर दें।

Telegram Group (Join Now) Join Now