ये है भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन, नहीं है इसके बाद यहां पटरियां, जानिए कौन सी जगह है वो।

इंडियन रेलवे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि दुनिया के चौथे नंबर पर भारतीय रेलवे का नाम शामिल किया जाता है। हमारे देश में लगभग 4 करोड़ से अधिक लोग प्रतिदिन रेलवे में ही सफर करते हैं। रेलवे का सफर सबसे ज्यादा फायदेमंद और सुविधाजनक होता है। कम समय कम पैसे वाला यह सफर सभी लोगों को ज्यादा पसंद आता है। जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी या यूं कहें कि भारत के चारों कोनों में जाने के लिए लोग रेलवे का ही सहारा लेते हैं और अपने अपने गंतव्य स्थान पहुंच जाते हैं। लेकिन आज भी यहां कुछ ऐसे स्थान ऐसे जिले में मौजूद है।
जहां पर एक से ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद नहीं है । ऐसे ही एक राज्य के बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं। जहां मात्र केवल एक ही रेलवे स्टेशन हैं। उस रेलवे स्टेशन के आगे दूर-दूर तक कोई रेल की पटरी नजर नहीं आती है। अगर आपको उससे आगे जाना है तो आपको सड़क मार्ग का सफर करना पड़ेगा। यानीकी आपको सड़क मार्ग से ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना होगा।
यहां है केवल एक ही स्टेशन
हमारे देश में एक ऐसा भी राज्य है जो पूर्वोत्तर में मौजूद है यहां पर केवल एक ही स्टेशन मौजूद है यह राज्य कोई और नहीं बल्कि मिजोरम राज्य है और इसमें केवल एक ही रेलवे स्टेशन मौजूद है उस रेलवे स्टेशन को बइरावी रेलवे स्टेशन के नाम से जानते हैं। इस रेलवे स्टेशन के बाद में आपको दूर-दूर तक कोई रेल की पटरी नजर नहीं आएगी यानी कि यह इस राज्य का एक अंतिम इकलौता रेलवे स्टेशन है जहां पर पटरिया आकर खत्म हो जाती है। इन्हीं कारण की वजह से इस रेलवे स्टेशन को भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है।
स्टेशन पर है मौजूद 4 ट्रैक 3 प्लेटफार्म
"बइराबी रेलवे स्टेशन" का कोड BHRB है। मिजोरम राज्य के इस रेलवे स्टेशन पर आपको चार रेलवे ट्रैक के अलावा तीन प्लेटफार्म देखने को मिलेंगे यह एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसमें किसी तरह की कोई आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद नहीं है रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत छोटा सा रेलवे स्टेशन हुआ करता था लेकिन 2016 में इसका पुनर्निर्माण करवाया गया जिसके तहत कई तरह की सुख सुविधाओं को इसमें जोड़ दिया गया है लेकिन आज की अत्याधुनिक सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां पर ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं है।
दूसरा स्टेशन बनाने का तरीका
जैसा कि आप सभी जानते हैं मिजोरम राज्य पूरा हरियाली वाला राज्य है यहां प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है इसीलिए इस राज्य में आपको केवल घने जंगल और पहाड़िया देखने को मिलेंगे इसी कारण से यहां पर रेलवे लाइन का ना होना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है क्योंकि इसका कारण केवल यहां के घने जंगल और पहाड़ियां हैं लेकिन अब सरकार धीरे-धीरे अपने रेलवे के काम को आगे बढ़ाते हुए इस राज्य में रेल की पटरी बिछाने का काम जारी कर रही है। इसके लिए एक सर्वेक्षण भी किया गया है अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में यहां पर रेलवे लाइंस का काम पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा और रेलवे सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी ।