Rashid khan biography in Hindi : राशिद खान जीवनी, एजुकेशन, करियर..

राशिद खान अरमान को अफगानिस्तान के उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है। अब इन दिनों को आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। राशिद खान अफगानिस्तान से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों में से नहीं बल्कि उनके देश के क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा ही नहीं बल्कि भारतीय लोगों के द्वारा भी उनको बहुत पसंद किया जा रहा है। राशिद खान एक लेग स्पिनर खिलाड़ी है। वह हमेशा अपनी सटीकता विविधताओं और पावर प्ले 10 ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में वह सनराइज हैदराबाद और गुजरात टाइटल की तरफ से इसके अलावा कई घरेलू T20 फ्रेंचाइजी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।
आज हम आपको राशिद खान के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। हम यह बताने वाले हैं कि राशिद खान का क्रिकेट इतिहास क्या है। राशिद खान कौन है? राशिद खान का कैरियर, एजुकेशन, माता-पिता अभी की जानकारी हम यहां बताएंगे..
Rashid khan biography in Hindi
नाम | राशिद खान अमरान |
जन्म | अफगानिस्तान |
शिक्षा | ग्रेजुएट |
माता पिता | जानकारी नहीं |
होमटाउन | काबुल, अफ़गानिस्तान |
धर्म | मुस्लिम |
शौक | ट्रैवलिंग |
पेशा | क्रिकेटर |
नागरिकता | अफगानिस्तान |
राशिद खान का जीवन परिचय
राशिद खान एक बहुत ही बेहतरीन टैलेंटेड अफगानी क्रिकेटर है। इनको दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। राशिद खान जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नंगरहार के अंदर हुआ था। राशिद खान ने क्रिकेट की दुनिया में 2015 में कदम रखा था और आज वह सभी टीमों में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।
राशिद खान की फैमिली बहुत बड़ी है राशिद खान की फैमिली में 6 भाई और चार बहने हैं। राशिद खान छठे नंबर पर आते हैं। उनकी पूरी पढ़ाई जलालाबाद अफगानिस्तान से ही हुई है। अभी कम उम्र होने की वजह से कॉलेज की पढ़ाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। राशिद खान का शुरू से ही क्रिकेट की तरफ अधिक रुझान रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इनके बड़े भाई आमिर खान भी इनकी तरह ही एक बहुत बेहतरीन बॉलर है।
राशिद खान का लुकिंग स्टाइल
राशिद खान अभी बहुत कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इसीलिए अभी धीरे-धीरे उनके व्यक्तित्व का विकास हो रहा है। हालांकि इनकी कद काठी पूरी शारीरिक बनावट सामान्य व्यक्ति की तरह है और एक खिलाड़ी होने की वजह से यह हमेशा फिट रहते हैं अपने शरीर पर पूरा ध्यान देते हैं इनका रंग रूप बिल्कुल साधारण इंसान की तरह ही है।
लम्बाई (Height) | 5’6” |
वजन (Weight) | 64 किलो |
बॉडी मेजरमेंट | बाइसेप्स-12 इंच |
आँखों का रंग | भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour | काला |
स्कूल | नंगरहार अफगानिस्तान |
मैरिटल स्टेटस | अविवाहित |
राशिद खान का Playing Style
राशिद खान लैग बैक गुगली इतने बेहतरीन तरीके से बॉल फैकते हैं। बोल को इस तरीके से फेंकते हैं कि बैट्समैन को कुछ समझने सोचने का मौका ही नहीं मिल पाता है वह अपने आदर्श बिल्कुल शाहिद अफरीदी की तरह ही स्टंप टू स्टांप मेंटेन करते हुए चलते हैं। हवा में तेजी से बोल डालकर सामने वाले बैट्समैन को पूरी तरह कंफ्यूज कर देते हैं बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाने से पहले ही वोट डाइट से उसको कवर कर लेते हैं इनकी बैटिंग ही नहीं बल्कि बॉलिंग भी बहुत ही बेहतरीन है राशिद खान राइट हैंड बैट्समैन है तनावपूर्ण स्थिति में होने के बाद भी यह बेहतरीन तरीके से खेलते हैं।
राशिद खान का कैरियर
इनका इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ था पहली बार जिंबाब्वे के सामने अफगानिस्तान के खिलाड़ी के तौर पर सामना किया था इसके बाद राशिद ने ट्वेंटी-20 इंटरनैशनल बेबी अपना डेब्यू किया।
अक्टूबर 2015 में वह 6 ओ डी आई सीरीज और सिक्स T20 मैच खेल चुके थे इनको गुगली फेकने ऑलराउंडर होने के बाद तनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से अफगानी क्रिकेट टीम को बहुत ज्यादा उम्मीद इनसे थी
आईपीएल टीम के प्रदर्शन में राशिद खान के कैरियर की स्पीड को पूरी तरह से बढ़ा दिया इस वजह से उनको सीपीएल यानी गुयाना ऐमाजोन वारईयर के द्वारा आईपीएल में $60000 में खरीद लिया था इसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाकर तोड़ दिए पहली बार सीपीएल में इन्होंने हैट्रिक लगाई थी इनका छोटा सा कैरियर था लेकिन सफलताएं बहुत सारी थी
इसमें आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेना भी इसमें ही शामिल था
राशिद ने प्रो पुरुषों के क्रिकेट में पांचवा बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस के साथ में अफगानिस्तान के बेस्ट रनर होने का भी सम्मान हासिल किया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में क्वालीफायर मैच में राशिद ने 100 विकेट बनाए थे वनडे इंटरनेशनल में सबसे फास्ट बॉलर भी बन गए थे इन्होंने मात्र 44 मैच में यह मुकाम को हासिल कर लिया था उसके बाद राशिद ने 7 विकेट वेस्टइंडीज को हराकर अपने देश को क्वालीफायर टाइटल भी दिलवा दिया था।
राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से अब तक T20 मैच बांग्लादेश के सामने 7 जून 2018 से खेलें इसमें 1 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं भारत अफगानिस्तान के बीच में खेले गए क्रिकेट मैच में दो विकेट लिए और 14 बॉल में 7 रन बनाए थे।