गलती से हो गया जरूरी डॉक्यूमेंट या डाटा डिलीट, तो एक क्लिक में करें रिकवर

आजकल की बदलती इस दुनिया में हर कोई स्मार्टफोन का मालिक है। वैसे तो हम इस कॉलिंग मैसेजिंग या चैटिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं, पर आज के समय में लोग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी काफी ज्यादा मात्रा में करने लग गए हैं। यह आसानी से फोन में स्टोर भी किया जा सकता है और साथ ही जरूरत पड़ने पर किसी को शेयर भी कर सकते हैं। कई बार होता है कि हमारे फोन में स्टोरेज कम होने की वजह से हमें कुछ डाटा डिलीट करना पड़ जाता है तो गलती से ऐसा कुछ डाटा भी डिलीट हो जाता है जो कि हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है। अगर आपसे कोई ऐसा डाटा रिमूव हो जाए, तो आप उसे अब एक क्लिक में वापस रिकवर कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे?
स्मार्टफोन में होता है यह फोल्डर
हमारे पास जो स्मार्टफोन होता है उसमें डिलीट फोटो भी स्टोर होती रहती हैं यह हर एंड्रॉयड फोन का एक फीचर है तो इस फोल्डर के चलते आप आसानी से अपना डिलीट डाटा भी रिकवर कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस डाटा को आप 30 दिन के अंदर अंदर ही रिकवर करें अगर 30 दिन से ज्यादा हो जाते हैं तो आपका डाटा रिकवर होने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जब भी कोई डेटा, डॉक्यूमेंट या फोटो आप डिलीट करते हैं, तो वह जाकर रीसायकल बिन में ट्रांसफर हो जाता है। इसका मतलब है कि आपका डाटा दूसरी जगह से आपका फोन में ही होता है बस आपको रीसायकल बिन में जाकर 30 दिन से पहले पहले अपनी डिलीट फोटो को रिकवर कर लेना होगा, ताकि आपका डाटा आपके पास से न जाए।
कैसे होगा डेटा रिकवर
अगर आपका कोई डेटा है, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं तो आप उसे पर लोंग प्रेस करके रखिए इसके बाद आप रिस्टोर और परमानेंट डिलीट के ऑप्शन पर जाइए, जो कि आपको फोटो क्लिक करने पर आसानी से देखा जाएगा। अब आप फोटो पर क्लिक करके रिकवर के बटन को दबाइये और अपना डाटा आसानी से इस फोल्डर में ले आईये जहां पर आपने पहले इसे सेव कर रखा था।