रिलायंस जियो ने भारत की जनता के लिए स्मार्टफोन से भी सस्ता किया लैपटॉप, जाने क्या है कीमत और खूबियां

Reliance company: अगर आप लोग भी इन दिनों में सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए खास होने वाली है l रिलायंस कंपनी अब सस्ते फोनों के साथ-साथ सस्ता लैपटॉप भी लोगों को मुहैया करवाएगी, मुकेश अंबानी रिलायंस कंपनी के मालिक अब लैपटॉप की दुनिया में भी प्रवेश करने वाले हैं, और रिलायंस कंपनी की तरफ से एक बड़ा वादा यह भी किया जा रहा है कि यह लैपटॉप देश का सबसे सस्ता लैपटॉप होने वाला हैl
रिलायंस कंपनी ने इस लैपटॉप का नाम "जिओ बुक"रखा हैl और कंपनी इस बात का दावा करती है कि यह छात्रों के लिए वरदान साबित होगा l रिलायंस कंपनी इस लैपटॉप को एक स्मार्टफोन की कीमत पर दे रही हैl
कंपनी इस "जिओ बुक" में में आपको 11 इंच का स्क्रीन भी देगी l इसके साथ-साथ लैपटॉप में आपको 100 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी दिया जाएगा l jio book लैपटॉप मे खास बात यह भी है की यह 8 घंटे की बेटरी के साथ आ रहा है l ज्यादा बैटरी बैकअप मिलने के कारण आप इसमें Wifi का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैंl
तो आईए जानते हैं जिओ बुक लैपटॉप कब लॉन्च हो सकता है
जिओ बुक लैपटॉप की पहली सेल 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी l उसके बाद आप इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैंl जैसे जियो डिजिटल ऐप, amazon.app,से भी आप इसे मंगा सकते हैंl रिपोर्ट के अनुसार अभी जिओ बुक लैपटॉप पर कोई ऑफर की जानकारी नहीं हैl jio book laptop की कीमत ₹16499 की है lइसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार जिओ लैपटॉप का वजन 990 ग्राम बताया जा रहा है l इस लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है।
रिलायंस कंपनी ने कहा है कि हमारी लगातार कोशिश यही रहती है कि हम आपके लिए हमेशा कुछ नया लाए जिससे कि व्यक्ति को नई नई चीजें सीखने में मदद मिल सके l इसी को ध्यान में रखते हुए जिओ बुक बनाया गया है l
जिओ बुक 2023 एक लैपटॉप हैl जो भारत में रिलायंस जिओ द्वारा लॉन्च किया गया है l यह एक किफायती लैपटॉप है जो छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हैl यह लैपटॉप उन लोगों के लिए अच्छा है जो एक अच्छे और किफायती लैपटॉप की तलाश में है