सेल्स के मामले में टॉप पर पहुंची Royal Enfield, लिस्ट में मिली इन बाइक को जगह

इंडिया में इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा पावरफुल क्रूजर वाली बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस सेगमेंट में कई कंपनियां हिस्सा ले चुकी है। इनमें से Royal Enfield के अलावा Jawa, Honda, Yezdi, KTM, Bajaj के बाद Triumph और Harley Davidson भी शामिल है लेकिन यह सभी बाइक माइलेज के मामले में एक से बढ़कर एक है ऐसे में आज हम आपको बता दे, आपको किस बाइक को खरीदना चाहिए।
नंबर 1 : Royal Enfield
सेल्स की बात की जाए तो आपको बता दे, इस लिस्ट में Royal Enfield टॉप पर रही है। अगस्त 2023 में रॉयल एनफील्ड के 63883 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इस आंकड़े के साथ यह इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बाइक कंपनी बन चुकी है। रॉयल एनफील्ड के पास 85 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें इसकी टॉप सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के पिछले महीने 26118 यूनिट की बिक्री हुई है और यह कंपनी के सेल में 37 फ़ीसदी के हिस्सेदारी रखती है।
नंबर 2 : Royal Enfield Hunter 350
इसके बाद दूसरे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आती है। जिसके कुल 14161 यूनिट की बिक्री हुई है। पिछले साल अगस्त के महीने में हंटर के 18197 यूनिट बिके थे और इस साल इसकी बिक्री में 21 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं जुलाई के मुकाबले अगस्त में उसकी बिक्री 20% से कम हुई है। लेकिन फिर भी यह सेगमेंट की काफी अच्छी बाइक मानी जाती है।
नंबर 3 : Royal Enfield Bullet 350
तीसरे नंबर पर हमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लिस्टेड किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसके न्यू मॉडल की लांचिंग की है। जिसके कारण पिछले महीने इसकी बिक्री 12604 यूनिट्स की थी। जो पिछले साल के मुकाबले 65% ज्यादा है। आपको बता दें कि पिछले साल इसके 7618 मिनट की बिक्री हुई थी।
नंबर 4 : Royal Enfield Meteor
चौथे स्थान पर भी रॉयल एनफील्ड की मेटियोर ने कब्जा कर रखा है। इसके 8626 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के मुकाबले 7.86 प्रतिशत कम है।