Dnyan

Sara Ali Khan Biography/सारा अली खान बायोग्राफी

 | 
Sara Ali Khan Biography/सारा अली खान बायोग्राफी

Sara Ali Khan Biography- सारा अली खान बायोग्राफी, जीवन परिचय, लाइफ स्टाइल, जीवनी पहली फिल्म, आयु, फॅमिली, किसकी बेटी हैं  [Sara Ali Khan Biography In Hindi] Age Height,Family, Father, Mother, Career,Debut Movie]

Sara Ali Khan Biography-बॉलीवुड इंडस्ट्री की पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान आज के समय की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। आज के समय में बॉलीवुड के बहुत सारे स्टार के अपने परिवार की परंपरा निभा रहे हैं और अपनी कलाकारी से लोगों का दिल जीत रही है। उन्हीं में से एक है खूबसूरत और यंग सारा अली खान। आज हम आपको सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बारे में और उनके जीवन के बारे में, साथ ही उनके फिटनेस मंत्र के बारे में बताएंगे। सारा अली खान का बॉलीवुड में ज्यादा लंबा करें और तो नहीं है लेकिन फैंस के लिए बहुत ज्यादा लंबी है। आइए शुरू करते हैं Sara Ali Khan Biography

Sara Ali Khan Biography/सारा अली खान बायोग्राफी

सारा अली खान प्रारंभिक जीवन

Sara Ali Khan Biography- अमृता सिंह और सैफ अली खान की पहली औलाद सारा अली खान ने 12 अगस्त 1993 में मुंबई में जन्म लिया। सैफ अली खान और अमृता सिंह दोनों ही बॉलीवुड पर्दे की जानी मानी हस्ती है। और अब वर्तमान समय में सारा अली खान ने अपनी अभिनेत्री के तौर पर एक महत्वपूर्ण पहचान बॉलीवुड में बना ली है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

सारा अली खान बायोग्राफी| Sara Ali Khan Biography

परिचय बिंदु (Introduction Points) परिचय (Introduction)
पूरा नाम (Full Name) सारा अली खान
जन्म दिन(Birth Date) 12 अगस्त, 1993
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, भारत
पेशा (Profession) अभिनेत्री
राजनीतिक पार्टी (Political Party) —-
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
उम्र (Age) 25 वर्ष
गृहनगर (Hometown) मुंबई, भारत
धर्म (Religion) इस्लाम
वंश (Genus) नवाब
जाति (Caste) इस्लाम
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
राशि (Zodiac Sign) सिंह

Sara Ali Khan Biography- फिलहाल सैफ अली खान जो सारा अली खान के पिता हैं उनकी वर्तमान पत्नी करीना कपूर है जिनसे उनके दो बच्चे हैं। अमृता सिंह के साथ सैफ अली खान का तलाक साल 2004 में हुआ था। सारा अली खान का एक भाई भी है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है। हालांकि करीना कपूर के दोनों बेटे तैमूर अली खान और छोटा बेटा भी सारा अली खान के भाई ही हैं भले ही सौतेले ही। लेकिन सारा अली खान उन दोनों भाइयों को सौतेले भाई की तरह नहीं बल्कि अपने भाइयों की तरह प्यार करती है और करीना कपूर के साथ भी सारा अली खान का दोस्ताना रिश्ता है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now
पारिवारिक परिचय (Introduction Of Family ) परिचय (Introduction)
माता / पिता  (Mother & Father ) सैफ अली खान एवं  अमृता सिंह
भाई (Brother) इब्राहिम अली खान
सौतेली मां  (Step -Mother) करीना कपूर
सौतेला भाई ( Step – Brother ) तैमूर अली खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी ऐसी बहुत कम फैमिली है जो प्यार और सम्मान के रिश्ते के साथ जानी जाती हैं। अगर देखा जाए तो पटौदी खानदान की सारी कड़ियां प्यार से जुड़ी हुई है जो कि बॉलीवुड में अपने आप में एक मिसाल कायम किए हुए हैं।

सारा अली खान प्रारंभिक शिक्षा

Sara Ali Khan Biography- अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने के लिए सारा अली खान ने मुंबई में ही रहकर पूरी की। जिसके बाद हेलो नामक मैगजीन में सारा अली खान अपनी मां के साथ नजर आई। अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सारा अली खान कोलंबिया यूनिवर्सिटी में चली गई जहां रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। अपने माता पिता की तरह हारा को भी अभिनय का शौक था जिसके चलते अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गई।

सारा अली खान का फिल्मी करियर

  • साल 2018 में फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ के साथ सारा अली खान ने अपना पहला भारतीय सिनेमा डेब्यू किया। इस फिल्म मैं बतौर हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने सारा अली के साथ कमाल का अभिनय किया।
  • हालांकि सारा को फिल्म जगत से फिल्मों मैं डेब्यू के लिए बहुत सारे ऑफर मिल चुके थे परंतु अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए उन्होंने उन सभी अवसरों को नकार दिया। अपनी मां के साथ हेलो नामक मैगजीन में सारा अली खान दिखाई दी उस खूबसूरत तस्वीर को देखने के बाद उन्हें कई सारे मॉडलिंग ऑफर मिले परंतु सारा अली खान के माता पिता उनकी पढ़ाई पूरी करवाना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने फिल्मों में काम करना स्वीकार नहीं किया।
  • 2018 में जीनियस मूवी के लिए भी सारा को ऑफर मिला लेकिन उन्होंने उस मूवी में अभिनय नहीं किया बाद में साल 2018 में आई रोहित शेट्टी के फिल्म सिंबा में उन्हें किरदार निभाने का मौका मिला। इस फिल्म में सारा अली खान के अभिनय को बहुत ज्यादा सराहा गया।
  • साल 2020 में लव आजकल में उन्होंने अपना कमाल का अभिनय दिखाया।
  • साल 2020 में ही कुली नंबर 1 में भी वह बड़े पर्दे पर नजर आई।
  • साल 2021 में अतरंगी रे कर्म के जरिए उन्होंने अपना कमाल बड़े पर्दे पर दिखाया।
  • साल 2021 में गलत था कल्याणम 1 तमिल मूवी में भी सारा अली खान ने अपने अभिनय से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
  • हाल ही में मार्च 2023 में गैसलाइट मूवी में भी उन्होंने बतौर अभिनेत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हाल ही में उनकी फिल्म विकी कौशल के साथ रिलीज हुई है जिसका नाम है जरा हटके जरा बचके। इस मूवी ने पहले ही दिन बड़े पर्दे पर एक करोड़ की कमाई करके कमाल कर दिखाया है। 

सारा अली खान की आने वाली फिल्में

Sara Ali Khan Biography- खबरों के हिसाब से सामने आया है कि सारा अली खान की कुछ आने वाली फिल्में भी बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने वाली है। इस साल लगातार सारा अली खान की कुछ ऐसी फिल्में आएंगी जो बॉलीवुड पर अच्छी खासी कमाई करेंगी और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाएंगे। आइए जानते हैं सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट…

  • लुका छुपी 2- जून 2023
  • ए वतन मेरे वतन- अक्टूबर 2023
  • मेट्रो इन दिनों- 8 दिसंबर 2023

इसके अलावा सारा अली खान की मूवी की जानकारी हमें मिलेगी हम आप तक तुरंत पहुंचाएंगे।

सारा अली खान को मिले कुछ पुरस्कार

मात्र 26 साल की उम्र में सारा अली खान ने बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाया है। हालांकि सारा ने बहुत सारी फिल्मों में अभिनय तो नहीं किया है परंतु केदारनाथ में डेब्यू के लिए उन्हें बेहतर अभिनय के चलते उन्हें पुरस्कार मिला है। 

  • उनके कमाल के अभिनय की वजह से केदारनाथ में बेस्ट डेब्यु फिल्म फेयर अवार्ड उन्हें मिला है।
  • केदारनाथ में अच्छे स्क्रीनप्ले और उनके अभिनय के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड भी मिला है। 
  • केदारनाथ मूवी के लिए आइफा अवॉर्ड में रिव्यू ऑफ द ईयर फिल्म केदारनाथ के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया था।

Sara Ali Khan Biography- कम उम्र में बेहतर कमाल दिखाने वाले बहुत सारे बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिनके अभिनय को दर्शक सराहते है और बेहद पसंद करते हैं। ऐसी ही और खबरों और जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ।