SBI ने की FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी, 2 करोड़ से कम के निवेश पर मिलेगा 7.10 % तक का ब्याज

पिछले सफ्ताह भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 % तक कर दिया है जिसके बाद में कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने फ़िक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है बुधवार को देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने FD ब्याज दर को 5BPS से 25 BPS तक बढ़ाने के फैसला किया है। बढ़ी हुई दर 2 करोड़ रुपये से कम की फ़िक्स्ड डिपॉज़िट पर लागू की जाएगी।इसके साथ ही बैंक से 400 दिनों की एक विशिष्ट योजना भी पेश की है इसमें जहां 7.10 % रिटर्न की पेशकश कर रहा है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिक सामान्य दरों पर अधिक से अधिक प्रीमियम अर्जित कर सकते है।
FD Interest Rate
आपको बता दे, हाल ही में SBI ने अपने यूजर्स के लिए कुछ निश्चित अवधि के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके तहत 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू सावधि जमा पर, जिसे 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 6.75 % से बढ़ाकर 6.80 % तक कर दी है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को फ़िक्स्ड डिपॉज़िट 7.30 % तक रिटर्न दिया जाएगा।
Fixed Deposit Good News
आपको बता दे, SBI के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ गयी है जिसके तहत 5 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए SBI 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए FD दर 25 BPS से बढ़ाकर 6.25 % तक कर दी गयी है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए फ़िक्स्ड डिपॉज़िट दर 7.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दी गई है।
यदि आप 2 करोड़ या इससे अधिक राशि जमा करते है तो आपको बता दे, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने ब्याज दर में भी संशोधन किया है। इसके तहत 7 दिनों से लेकर एक साल से कम समय तक, आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए फ़िक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज दर में 50 BPS की बढ़ोतरी की है। जिसमें 5 साल या 10 साल की अवधि के लिए बैंक 50BPS रिटर्न करने की पेशकश करता है। और एक या दो साल से कम समय के लिए 25 BPS की बढ़ोतरी की गयी है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 400 दिनों की विशेष योजना
SBI की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘SBI Wecare' के तहत 7.10 % की ब्याज दर पर 400 दिनों की एक विशेष स्कीम का शुभारम्भ किया गया है जो कि 15 फरवरी से प्रभावी होगी।