Shahrukh Khan की मैनेजर पूजा ददलानी की सैलरी का हुआ खुलाशा, जानकर उड़ गये सभी के होश

शाहरुख खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैl शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा चर्चित हस्तियों में से एक हैं। फिल्मों से लेकर, प्रमोशन, विज्ञापन, क्रिकेट, टीवी शो, आदि सभी कामों मे जुड़े हुए हैं king खान,इतना ही नहीं शाहरुख खान को बॉलीवुड में किंग खान के नाम से भी जाना जाता हैl ऐसे में दोस्तो क्या आप जानते है की शाहरुख खान की मैनेजर कौन हैं। जो शाहरुख की फिल्मों से लेकर उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment का बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसे में फैंस को उनसे भी जरूर रूबरू होना चाहिए, जो सुपरस्टार King khan का सारा काम संभालती हैं।
Shahrukh Khan की पिछली फिल्म पठान ने सारे ही रिकॉर्ड तोड़े दिए थेl और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक नया ही रिकॉर्ड कायम किया था lकहा जाता है कि शाहरुख खान को जितनी सक्सेस मिली है, उसका सारा श्रेय SRK की मैनेजर को ही जाता है। आईये जानते है कौन है किंग खान की मैनेजर जो 10 सालों से उनके साथ रहकर काम कर रही हैं।
Shahrukh khan की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है। SRK के हर परफेक्ट मूव को मैनेज पूजा ददलानी ही करती हैं। पूजा शाहरुख के प्रोफेशनल से लेकर उनकी पर्सनल चीजों तक को बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं। पूजा ददलानी शाहरुख खान के साथ ज्यादातर 24 घंटे साथ ही रहती हैं।
आईये जानते है पूजा का नेट वर्थ कितना है
इतनी मेहनत करने के बाद शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलाली को अच्छी खासी फीस देते हैं। अगर शाहरुख की कोई फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन जाए तो उनकी मैनेजर की फीस भी बढ़ जाती है। शाहरुख खान की वजह से ही पूजा ददलानी करोड़ों रुपए फीस के तौर पर कमाती हैं। पूजा का नेट वर्थ कम से कम 45-50 करोड़ रुपए होता हैl
पूजा ददलानी साया बनके साथ देती है शाहरुख खान का
पूजा ददलानी का जितना नेट वर्थ है उतना तो एक बॉलीवुड एक्टर का भी नहीं होता है। क्योकि पूजा हर साल 7 से 9 करोड़ रुपए कमाती हैं। शाहरुख के साथ साथ पूजा का गौरी खान के साथ भी अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। ऐसे में शाहरुख के अलावा पूूजा गौरी खान के भी कामों का देखरेख करती हैं। खान परिवार की तकलीफें, मुसीबतों में पूजी ददलानी परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ देती है l