Shubman gill biography in hindi: शुभमन गिल बायोग्राफी, जीवनी, एजुकेशन

शुभम गिल भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 में अपने कैरियर की पहली सबसे बड़ी पारी को खेला था। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभम को 2019 में शामिल कर लिया था। 2018 में उन्होंने पहली बार आईपीएल टीम में शामिल होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। देश के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि देश का अगला सितारा शुभम गिल होगा।जोकि बहुत ऊंचाइयों पर जाएगा। आज हम आपको यहां शुभम गिल के बारे में ही पूरी जीवनी बताने वाले हैं। शुभम गिल जीवनी कैरियर एजुकेशन सभी का वर्णन हमारे इस लेख में पढ़ने को मिलेगा आइए जानते हैं Shubham Gil biography in hindi..
Shubham Gil biography in hindi
नाम | शुभमन गिल |
जन्म | 8 सितंबर 1999 पंजाब |
बल्लेबाजी | दाएं हाथ से अपना |
पेशा | क्रिकेटर |
पसंद | यात्रा करना खेलना |
आयु | 18 साल |
पिता का नाम | लखविंदर गिल |
लंबाई | 5 फुट 9 इंच |
आईपीएल | KKR |
शुभम गिल का परिचय, जन्म (Shubham Gil biography)
भारतीय क्रिकेट टीम के आज एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं इनका जन्म पंजाब के पाली जिले में 8 सितंबर 1999 को हुआ था इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब में ही संपन्न हुई थी उन्होंने मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से अपनी पढ़ाई को पूरा किया था जो कि अभी वर्तमान समय में मोहाली में स्थित है।

शुभम गिल फैमिली
शुभम गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह गिल है जो कि पंजाब के एक किसान हैं इनके घर में बहुत सारी खेती है जिसको इनके पिता संभालते हैं इनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ इनकी बहन और इनके पिता का ही बताया जा रहा है। शुभम के पिता ने जब अपने बेटे की दीवानगी क्रिकेट में देखी तो उन्होंने इसको प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग दिलाने के बारे में सोचा इस दृढ़ विश्वास के साथ शुभम का पूरा परिवार मोहाली पंजाब में आ गया और यहां से शुभम की क्रिकेट कोचिंग शुरु हो गई थी।
शुभम के पिता प्रोफेशनल क्रिकेटर बने थे लेकिन क्रिकेट की उनको बहुत अच्छे समझते हैं शुभम के पिता और उनके दादाजी बहुत अच्छे कबड्डी के खिलाड़ी के इनके खानदान में पहले पहलवानी की जाती थी इसलिए लखविंदर भी पहलवान बनना चाहते थे लेकिन एक हादसे की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया शुभम के पिता ने इनके सपने को आगे बढ़ाया और पूरे जोश और फैशन के साथ इनको क्रिकेट सिखाना शुरू किया इसका रिजल्ट आज आप खुद देख सकते हैं शुभम ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया फरवरी 2017 में रणजी ट्रॉफी से प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था।
शुभम गिल का कैरियर
शुभम गिल जब 8 साल के थे तो इनके पुत्र मोहाली में जाकर इनकी क्रिकेट कोचिंग की वजह से रहने लग गए थे वहां उन्होंने रेंट पर अपना घर लिया और पीसीए नाम के क्रिकेट इंस्टिट्यूट में इनका एडमिशन करवा दिया वहीं से ही शुभम गिल के कैरियर की शुरुआत हो गई थी।
पंजाब से की शुरुआत
शुभम गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते हो धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगे। इनको पंजाब अंडर 16 में भी चुन लिया गया था। इसके बाद इनको पंजाब में अंडर-19 टीम की तरफ से खेलने का मौका।
अंडर-19 वर्ल्ड कप कैरियर
शुभम गिल को भारत की अंडर-19 टीम का उप कप्तान भी बना दिया गया था इसके चलते उन्होंने अपनी बहुत अच्छी सूझबूझ के साथ में पूरी जिम्मेदारी को निभा या चार मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन रहे थे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक सभी मैच में बड़ी जीत को हासिल किया है।
शुभम गिल के पुरस्कार और उपलब्धि
शुभम गिल अंडर-19 की टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए।
शुभम गिल ने 2014 में पंजाब में जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अंडर सिक्सटीन की टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ में शानदार बल्लेबाजी करके 587 रन की साझेदारी बनाई थी इसमें उनके खुद के द्वारा बनाए 351 रन थे।
शुभम गिल ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पंजाब अंडर 16 टीम की तरफ से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी दोहरा शतक जड़कर एक जीत को अपने नाम किया।
आईपीएल केकेआर टीम में सिलेक्शन
शुभम गिल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कई टीम ने इनको अपने में शामिल करने के लिए सोचा इसका रिजल्ट का अंडर-19 वर्ल्ड कप में इनका बेहतरीन प्रदर्शन जिसकी वजह से 2018 में होने वाले आईपीएल के अंदर 1.8 करोड रुपए के द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हो गए इंग्लैंड से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल कर लौटने के बाद में इनको केकेआर टीम की तरफ से खेलते हुए देखा।