Dnyan

Side Income Business Idea :जितनी आपकी सैलरी, उतनी होगी ऊपरी कमाई, यह एक सीक्रेट फार्मूला

अपने हमेशा सुना होगा की निवेशाको के लिए मूलधन से ज्यादा प्यारा उसका ब्याज होता हैl लेकिन ब्याज भी आपको तभी मिलेगा जब आप निवेश करेंगे,नौकरी-पेशा से तो लोगों की कमाई बहुत धीरे-धीरे बढ़ती है.
 | 
Side Income Business Idea

Side Income Business Ideas : दोस्तों आज के समय में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो एक्स्ट्रा पैसे मिलने से खुश नहीं होता हैl अगर आपकी भी महीने की कमाई 50 हजार रूपए है और आप चाहते हैं कि आपको अलग से 50 हजार रूपए की आमदनी हो, तो उसके लिए आपको एक बात को ध्यान में रखना होगा, की आपको अपनी सैलरी का काम से कम 30 फीसदी हिस्सा निवेश करना होगा l

अपने हमेशा सुना होगा की निवेशाको के लिए मूलधन से ज्यादा प्यारा उसका ब्याज होता हैl लेकिन ब्याज भी आपको तभी मिलेगा जब आप निवेश करेंगे,नौकरी-पेशा से तो लोगों की कमाई बहुत धीरे-धीरे बढ़ती है. लेकिन आज के इस दौर में SIP एक बेहतरीन विकल्प बन चूका है, जिससे आप भी एक बड़ी रकम बचा सकते हैंl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आप भी अगर कमाते हैं हजारों रूपए हर महीना,और सोचते हैं बचाने की, पर फिर भी बच नहीं पाता है, अधिकतर नौकरी-पेशा लोगों का यही रोना होता है,और उसके बाद खुद को दिलासा दिलाने के लिए यही कहते रहते है की जब सैलरी (Salary) थोड़ी और बढ़ जाएगी, तब हम कुछ पैसा बचा लेगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पता

Telegram Group (Join Now) Join Now

 50 हजार रूपए कमाने वाला फार्मूला

अगर आप भी चाहते हैं की आपकी सैलरी के बराबर आपको अलग से भी उतनी ही आमदनी मिले,तो उसके लिए भी आपको इन्वेस्ट करना होगा l उदाहरण के माध्यम से हम आपको समझते हैं कि मान लीजिये अगर आपकी महीने की सैलरी 50 हजार रूपये है,और आपकी इच्छा है कि आपको अलग से भी 50 हजार की आमदनी हो तो उसके लिए आपको एक बात को बहुत ध्यान रखना होगा l आपको कम से कम सेलरी का 30 फीसदी हिस्सा इन्वेस्ट करना होगा l

मान लीजिये अगर कोई व्यक्ति 50 हजार का महीना कमाता है तो उसको अपनी कमाई का फीसदी उसको इन्वेस्ट करना होता हैl अगर हम 30 फीसदी का अनुमान लगाते हैं तो 15 हजार रूपए महीना होता हैl अब आप इस बच्चे हुए पैसे को म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और जहां से आपको बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद मिलती हैl

SIP के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 15हजार रूपए इनवेस्ट करता है, तो उसे 10 साल में 15 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से करीब से करीब 41,79,869 रूपए मिलेगा,अगर आप भी चाहते हैं कि आपको आपकी सैलरी के बराबर ऊपरी कमाई भी मिले तो आपको भी हर महीने अपने सेलरी मे से इन्वेस्ट करना होगा l