Dnyan

IPhone 14 जैसे फीचर वाला स्मार्टफोन मार्केट में आ चुका है, कीमत केवल ₹9999

 | 
IPhone 14 जैसे फीचर वाला स्मार्टफोन मार्केट में आ चुका है, कीमत केवल ₹9999

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है, तो आप सस्ते में आईफोन 14 जैसे फीचर वाले स्मार्टफोन को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। जी हां, हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो है Realme C53 स्मार्टफोन। इसमें डायनामिक आइसलैंड फीचर दिया गया है। यह फीचर सबसे पहले ऐपल की तरफ से आईफोन 14 सीरीज में पेश किया गया था। लेकिन आईफोन 15 की शुरुआत कीमत करीब 69 हजार रुपये है। जबकि रियलमी आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में डायनमिक आइसलैंड फीचर वाला फोन खरीदने का मौका दे रहा है।

Realme ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 को लॉन्च किया था। मिनी- कैप्सूल डिस्प्ले वाले इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। फोन 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमच 9,999 रुपये है। फोन को आप कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9,400 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर में आप फोन की कीमत को 500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ICICI, HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

जानिए कीमत और ऑफर्स

Realme C53 स्मार्टफोन के लिए स्पेशल सेल ऑफर निकाला गया है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन को 15 फीसद डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक ऑफर में 5 फीसद कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही टाइम्स प्राइम बेनिफिट ऑफर में 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं, तो फोन को 387 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही इन बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की वॉरंटी ऑफर की जाती है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेजे के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन

Realme C53 में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. इसमें यूजर्स को 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर Mini Capsule डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो Realme C55 में भी मौजूद है. यह फीचर फ्रंट कैमरा नजर आता है, जो अलग-अलग नोटिफिकेशन देने का काम करता है.

Telegram Group (Join Now) Join Now

Realme C53 का कैमरा सेटअप

रियलमी के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसमें 2MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 5000mAh battery की बैटरी है, जो 18W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है.