मेहंदी लगा कर 7 साल की बच्ची के हुआ साथ हुआ कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान

मेहंदी लगाना किसको नहीं पसंद हर एक महिलाओं को मेहंदी लगाना पसंद होता हैlहाथों में लगा मेहंदी (mehndi) का रंग महिलाओं के चेहरे पर एक मुस्कुराहट लेकर आता है। कई महिलाएं मेहंदी के रचने वाले रंग से अपने प्यार का अंदाजा भी लगती है। मेहंदी हर एक महिला के जीवन का एक हिस्सा हैl हर महिला शादी वाले दिन मेहंदी से अपने हाथों को सजाती हैl लेकिन अगर हम यह कहें की मेहंदी लगाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसे एक घटना के बारे में बताएंगे, जो फेसबुक(facebook )पर बेहद वायरल हो रही है।
मेहंदी से टैटू बनाना पड़ा भारी
7 साल की बच्ची का हाथ मेहंदी से बने टैटू से जलने पर महिला क्या कहती है,हीना मेहंदी(heena mehndi) लगाने वाली महिला का कहना यह था कि उसकी बेटी जो कि केवल 7 वर्ष की है. मेहंदी से टैटू (tattoo) बनाने के कारण उसे महिला की 7 साल की बेटी का हाथ मेहंदी के केमिकल (chemical) से जल गया।
फेसबुक (facebook) पर हुई पोस्ट(post) के दौरान यह बात पता चलती है की बच्ची ने अपने हाथ पैर मेहंदी से टैटू (tattoo) बनवाया जिस कारण मेहंदी रचने के साथ-साथ उसे लड़की की मेहंदी लगी हुई जगह भी जल गई। उसे छोटी सी बच्ची का हाथ खराब हो गया। मेहंदी में मिला हुआ केमिकल (chemical) बहुत हानिकारक होता है। कब मेहंदी का केमिकल (chemical) आपके हाथों पर रिएक्शन दिए जाएं यह नहीं पता होता।
यूनाइटेड किंगडम से आया मामला सामने
यूनाइटेड किंगडम( United Kingdom) से ऐसा ही एक मामला आया सामने हिना की ब्लैक इंक ( black ink )वाली मेहंदी से बनाए गए टैटू से हुआ 7 साल की बच्ची को हुआ. कैमिकल रिएक्शन ( chemical reaction) जिस कारण जलने का निशान उसके हाथो पर पड़ गया। यह एक 7 साल की बच्ची के लिए बेहद डरावना अनुभव रहा।
फेसबुक पर किया गया पोस्ट
क्रिस्टी न्यूटन ( kristi Newton)ने खुलासा करते हुए फेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि उसकी 7 साल की बेटी जिसका नाम मटिल्डा (matilda) है.पिछले महीने तुर्की ( Turkey) में एक होटल के अंदर ही ब्लैक रिंग से हिना मेहंदी द्वारा अपने टैटू बनवाया जो की एक बटरफ्लाई टैटू (butterfly tattoo)था. केमिकल रिएक्शन (chemical reaction) स्टार्ट होते ही बच्ची को दर्द और जलन चालू हो गई. जिस कारण बच्ची को अस्पताल ले जाना पड़ा।