पति पत्नी का ऐसा रिश्ता जिसमें 17 साल बाद पति में दिखी अच्छाई…! पोस्ट देख आंखों से आंसू आ जाए

मनुष्य के जीवन में कब कुछ क्या हो जाए इसके बारे में कोई नहीं जानता है। जब इंसान इस सांसारिक जीवन में में प्रवेश करने लगता है तो भगवान उसके साथ में कुछ चीजें ओर भेज देता है। यानी कि उसके कर्म के अनुसार उसको खुद अपनी किस्मत बनानी पड़ती है। यह बात उसके रिश्तो पर भी लागू होती है। इंसान के जीवन में सबसे पहले मां बाप भाई बहन का रिश्ता आता है।
जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती जाती है तो उसके जीवन में दोस्त और जीवनसाथी बनाने का भी मौका मिल जाता है। दोस्त और जीवन साथी का रिश्ता इंसान का खुद का बनाया हुआ रिश्ता होता है। समय के साथ यह रिश्ता भी बहुत मजबूत होने लगता है। आज आप सभी के लिए एक ऐसे ही एक रिश्ते की कहानी लेकर आए हैं। जिसको सुनकर शायद आपकी आंखों के आंसू ना रोक पाए। इंसान अपने जीते जी अपने और अपने पार्टनर के रिश्ते को अहमियत नहीं दे पाता या फिर दोनों एक दूसरे के रिश्ते को समझने में भूल कर देते हैं लेकिन एक समय के बाद में पति और पत्नी को अपने लिए प्यार सम्मान कहीं ना कहीं जाता है।
पति-पत्नी की यह खूबसूरत प्रेम कहानी जिसमें पत्नी ने अपने पति से प्यार का इजहार 17 साल बाद किया। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना यह एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है या आप भी की कह सकते हैं जो कि पति और पत्नी के एक सच्चे प्रेम को दिखा रही है...
आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी वायरल हो रही है । इस कहानी को सोशल मीडिया से ही आप सभी के लिए लेकर आए हैं । यहां पर एक पत्नी ने 17 साल के बाद में अपने पति को ऐसा भाव वाला पोस्ट लिखा। जिससे कि कोई भी पढ़ने वाला व्यक्ति सुन्न रह जाए। यह पोस्ट कोरा वेबसाइट पर बहुत तेजी से बढ़ रही जा रही है। यह महिला 17 सालों से अपने पति के प्रति उठ रहे विचारों को उसने कलम से लिख कर उसको व्यक्त किए हैं।
इस पोस्ट की शुरुआत महिला ने कुछ इस तरह से की "मर्द ईश्वर की ओर से दिया गया बहुत खूबसूरत आशीर्वाद है।" इस महिला के मन में 17 सालों से अपने पति के प्रति जो प्यार प्रेम सम्मान था उसको वह कभी अपने पति को बता नहीं पाई लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से महिला ने लिखा कि " आदमी अपनी जवान पत्नी और बच्चों के लिए अपने जीवन को पूरी तरह समर्पित कर देता है. आदमी की बदौलत हम अपनी जिंदगी बहुत खूबसूरती से जी लेते हैं।
मर्द एक ऐसा धरोहर होता है। जो अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करने में लगा रहता है। ताकि अपनी मेहनत के बल अपने बच्चों को अच्छा भविष्य प्रदान कर सके। लेकिन उसके द्वारा किए गए त्याग और कड़ी मेहनत के बाद जीवन में हम उसको तनाव के अलावा कुछ नहीं दे पाते हैं। जब वह अच्छा महसूस करने के लिए थोड़ी देर घर से बाहर निकलता है, तो हम उस पर आरोप लगा देते हैं कि वह उनका ध्यान नहीं रखते हैं।
आलसी जल्लाद और न जाने क्या-क्या कहलाते हैं मर्द
उस पत्नी ने आगे पत्र में लिखा कि "जब वह घर पर बैठा रहता है तो उसको हम आलसी और न जाने क्या-क्या कह कर संबोधित करते हैं। जब वह बच्चों को डांटता है तो उसको जल्लाद भी कह देते हैं। जब वह नौकरी करने से मना कर देता है तो उसको पुराना खयालात वाला व्यक्ति कहकर संबोधित करते हैं। जब वह मां के साथ में अच्छे से बात करता है तो उसको मां के पल्लू से बंदा रहने वाला कह देते हैं।
पत्नी के साथ प्यार से पेश आता है तो उसको पत्नी भक्त कह दिया जाता है। यहां तक कि दुनिया की नजरों में जो व्यक्ति हीरो बन चुका है। मर्द हमेशा यही चाहते हैं कि उसका बच्चा उसे और ज्यादा आगे मिले जिससे कि उसको और ज्यादा खुशी और प्रसन्नता मिले।
पति की है रोबोट वाली जिंदगी
महिला ने इतना ही नहीं लिखा बल्कि और आगे पत्र में लिखा कि "एक पिता एक रोबोट की तरह ही होता चला जाता है। वह अपने दिल से अपने बच्चों को प्यार करता है। हर समय उनके बेहतर जीवन के लिए प्रार्थना करता रहता है। पिता एक ऐसा इंसान होता है। जो अपने बच्चों के लिए हर तरह के बोझ उठाने को हमेशा तैयार रहता है। वह बच्चों के चलने से लेकर उनके बड़े होकर आगे बढ़ने का विवर्स अपने कंधों में उठा लेता है। पिता इस दुनिया का वह खूबसूरत उपहार है जो अपने जीवन में अपने बच्चों को सबसे कीमती चीजों का उपहार अपने बच्चों को दे देता है।"