OMG ! अचानक से युवक के अकाउंट में आए 11,677 करोड़ रुपए, फिर किया कुछ ऐसा, जानकर होंगे हैरान

कहते हैं इंसान की किस्मत कब बदल जाए उसका कुछ नहीं पता वैसे कुछ चीजें हमारे भाग्य में होती हैं तो रातों-रात लखपति बना देते हैं ऐसा ही एक किस्सा अभी हाल ही में सुनने को मिला है। जिसको सुनकर आपके पैरों के नीचे की जमीन शायद चिपक जाए आप सुनकर खुद हैरान हो जाएंगे की किस तरह से इस लड़के की किस्मत बदली लेकिन इस व्यक्ति ने अपनी किस्मत खुद अपने हाथों बिगाड़ ली यह पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक रमेश नाम के युवक का है जिसके साथ यह घटना हुई उसको देखकर सभी के होश उड़े हुए हैं आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
गुजरात में रहने वाले रमेश किस्मत रातों-रात चमक गई
गुजरात के रमेश नाम के व्यक्ति के अकाउंट में अचानक से11677 करोड रुपए आ गए थे जैसे इतने रुपए रमेश नाम के इस युवक ने देखे तो उसको बड़ी हैरानी हुई लेकिन इस परेशानी में रमेश में सभी के होश उड़ाने वाले काम और कर दिए रमेश ने चालाकी से कुछ ऐसा कर दिखाया और सारे पैसे से और भी अधिक पैसे कमा लिए।
आखिर ऐसी क्या चालाकी दिखाई
मान लिजिए आपके बैंक अकाउंट में अचानक से करोड़ों रुपए आ जाए तो आप क्या करेंगे? व्यक्ति के साथ ऐसा हो जाने पर वो ऐसी स्थिति में घबरा जाता है, क्योंकि किसी का दिमाग इतने पैसे देख कर काम नहीं करता है। आदमी यह सोचने में लग जाता है कि आखिर इतना पैसा कहां से आया? और इस बात को बताने से भी दूसरे लोगों को डर लगता है।
इन सब बातों को यह दिमाग में चलने से कई बार तो व्यक्ति सारा पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन रमेश नाम के व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया उसने चालाकी से थोड़ी-थोड़ी रकम निकालकर सारा पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया। असल में पूरा मामला बैंक की लापरवाही की वजह से हुआ बैंकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से किसी के अकाउंट की मोटी रकम चली गई। इस तरह की खबरें आप आए दिन शायद पढ़ लेते होंगे। रमेश नाम के व्यक्ति ने अपना 1 साल पहले डिमैट अकाउंट कोटक सिक्योरिटीज में खोला था। रमेश 5 सालों से अहमदाबाद के शेयर मार्केट में पैसा लगाते आ रहे हैं।
इस तरह से आए बैंक अकाउंट में पैसे
रमेश ने बताया कि 27 जुलाई को अचानक से उसके अकाउंट में 11677 करोड़ रुपए आ गए। सागर ने फटाफट से इन पैसों को निकालकर 2 करोड रुपए शेयर मार्केट में लगा दिए। जिसमें ₹5लाख का उसने प्रॉफिट कमा लिया। वापस से उसी दिन रात को 8:00 बजे बैंक ने अपनी पूरी रकम वापस ले ली। लेकिन रमेश अपनी समझदारी और चालाकी के चलते उन पैसों से ₹500000 का प्रॉफिट कमा लिया और बैंक ने अपनी गलती भी मान ली क्योंकि बैंक की गलती की वजह से ही इस तरह की लापरवाही का मामला हुआ।