स्मार्टफोन पर अचानक आया मैसेज, देखते ही सभी हुए हैरान, सरकार ने भेजा Emergency Alert Message, जानिए पूरी सच्चाई

अभी हाल मे ही सरकार द्वारा आपकी स्मार्ट फोन(Smart Phone)की स्क्रीन पर इमरजेंसी अलर्ट आया होगाl यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा हैl टेस्ट पेन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम से भेजा गया है,जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना और आपातकाल की स्थिति में जनता को अलर्ट करना होगाl अर्थात यह संदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहे हैl पेन इंडिया आपातकालीन चेतावनी प्रणाली परीक्षण का ही एक हिस्सा है।
Emergency Alert Message
अचानक से स्मार्टफोन पर इमरजेंसी अलर्ट सर्वर मैसेज आ रहा है, और फोन भी जोर से रिंग कर रहा है,जिसको लेकर कई यूजर्स घबरा गये थेl यूजर्स को लगा कि उनके साथ कोई स्केम हो गया है, लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैl दरअसल भारत सरकार 20 जुलाई से कई यूजर्स के स्मार्टफोंस पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है, और यह मैसेज दूर संचार विभाग की तरफ से भेजा जा रहा है।चलिए विस्तार से जानते हैं क्या है, इसके क्या फायदे हो सकते हैं, इस इमरजेंसी अलर्ट को सरकार कैसे इस्तेमाल करने वाली हैl
क्या है Emergency अलर्ट?
हमारी सरकार इन दोनों इमरजेंसी अलर्ट पर कम कर रही है, ताकि बाढ़ सुनामी तूफान या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके। दरअसल यह है इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा हैl जिसका उपयोग सरकार दूर संचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन के यूजर्स को आगामी आपदा की स्थिति के बारे में सूचना देने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से सरकार आपदा आने के पहले से ही या आपदा के दौरान उनकी जान बचाने में मदद कर पाएगी।
फिलहाल अभी सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है जिसके चलते स्माटफोन(Smart phone) पर अलर्ट भेजे जा रहे हैंl विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है, ताकि आपदा जैसी स्थिति में लोगों को अलर्ट कर सके।
लिखा क्या है मैसेज मे?
चलिए जानते हैं सरकार द्वारा भेजे जा रहे इस मैसेज अलर्ट में क्या लिखा है। फोन पर लिखा मैसेज के अनुसार, यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहे हैl अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जचने हेतु भेजा गया है इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपस स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।"