Dnyan

नमक के दाने जितना कैमरा, और तस्वीर खींचता है एकदम चकाचक

वैज्ञानिक तौर पर कई ऐसी चीजों का निर्माण किया जाता है, जो कई बार हमें चमत्कारी दिखने लगती है। इसके पीछे भले ही वैज्ञानिकों का कितना मेहनत और दिमाग लगे हमें पता नहीं चलता, लेकिन इतना कारगर होता है कि हम हैरान रह जाते हैं।
 
 | 
https://dnyan.in/trending/the-camera-is-as-much-as-a-grain-of-salt-and-takes-pictures/cid12258824.htm

वैज्ञानिक अक्सर नई-नई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं रहते हैं जो की चमत्कार जैसी होती हैं। जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन होती है। इतना ही नहीं तेज दिमाग का इस्तेमाल करके कई बार वैज्ञानिक कुछ ऐसी चीज बना देते हैं, जो एक आम इंसान की सोच से बिल्कुल परे होता है। कुछ ऐसी ही सोच मिलकर अमेरिका के विज्ञानों ने एक छोटा सा डिवाइस तैयार किया है जो की बिल्कुल नमक के दाने जितना छोटा है। यह डिवाइस एक माइक्रोस्कोपिक कैमरा है जो इतना छोटा है कि हाथ में आने के बाद भी आपको नजर नहीं आएगा। मतलब यह एक साल्ट ग्रेन साइज का कैमरा है। जो की हजार गुना ज्यादा बड़ी तस्वीर आसानी से खींच सकता है। यह कैमरा कांच से बनाया गया है और आधा किलोमीटर तक यह आसानी से तस्वीर खींच सकता है। आइये बताते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी,

वैज्ञानिकों ने बनाया कमाल का कैमरा

आप इसकी साइज पर मत जाइए वह कहते हैं ना जितनी छोटी चीज दिखती है उतनी बड़ी काम की होती है। बिल्कुल ऐसा ही सोच कर शायद वैज्ञानिकों ने इस कमरे का निर्माण किया है। यूनिवर्सिटी आफ वाशिंगटन के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने इसे बनाने में अपना समय लगाया है, जो की 5 लाख गुना बड़ी तस्वीर आसानी से अपने अंदर समेट सकता है। सबसे ज्यादा फायदा अगर देखा जाए तो इसको मेडिकल क्षेत्र के लोग कर सकते हैं। क्योंकि छोटी सी छोटी चीज शरीर के अंदर देखने के लिए बहुत आसानी हो जाएगी। अगर कोई डॉक्टर इस कमरे की मदद से स्टडी करता है तो उसे सुपर स्मॉल रोबोट सेंस देखने में भी बहुत आसानी होगी। जिस वैज्ञानिक इथेनॉल से तैयार किया है वह बताते हैं इसमें 1.6 मिलियन सिलैंडरिकल पोस्ट शामिल है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

क्वालिटी का तो क्या ही कहना

कैमरे की क्वालिटी की बात करें तो इतना बढ़िया है जिसका कोई तोड़ ही नहीं है। तस्वीर वाइड एंगल में खींचता है लेकिन क्वालिटी इसकी बहुत कमाल की होती है। बहुत से अब तक माइक्रो कमरे बनाए गए हैं लेकिन किनारे पर जाकर वह ढूंढ ली हो जाते हैं और कई बार रंग भी मुश्किलों से नजर आते हैं, लेकिन इस छोटे कमरे में इस तरह की कोई भी समस्या नहीं है। यह बहुत ही सुपर क्वालिटी कैमरा है, और अच्छी क्वालिटी की तस्वीर भी दे सकेगा। 3 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की इसकी रेंज है और 30 फ्रेम पर सेकंड रिकॉर्ड कर सकता है।

Telegram Group (Join Now) Join Now