देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन जिसकी खूबसूरती ने फाइव-स्टार होटल को भी मात दे दी। जानकर हो जायेंगे हैरान।

भारतीय रेल जिससे आप सभी परिचित होंगे, आज कल तो हर इंसान रेल में सफर करता है, और रेलवे ने कुछ सालों में काफी तरक्की भी की है कई हाईस्पीड ट्रेनें भी चलाई हैं जो बहुत कम समय में लंबी दूरी तय कर सकती हैं, इसी कड़ी में भारत देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज में स्थापित किया गया है,इस हाई टेक स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद हैं. देखने में ये किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगता है,जिसकी खूबसूरती लोगों को बहुत आकर्षित करती है,भोपाल के इस हबीबगंज रेलवे स्टेशन को जर्मनी के Heidelberg रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया गया है,आइए जानते हैं कैसा है देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन
भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज है,जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है,जिसकी खूबसूरती लोगों को बहुत आकर्षित करती है, इस रेलवे स्टेशन को इंडियन रेलवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अनुसार ही प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेवेलप किया गया है।
क्या - क्या मिलेंगी रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं
आज कल अगर कोई कही घूमने जाता है तो घर से कितना भी समान ले जाए लिकिन कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है, आपको बता दें कि इस स्टेशन पर कई प्रकार की सुविधाएं, जैसे शॉपिंग स्टोर, रेस्तरां, केटरिंग शॉप और पार्किंग आदि भी शामिल हैं। यहां महिला यात्रियों के लिए अलग से अन्य सुविधाएं भी की गई हैं. इस स्टेशन पर एनर्जी के लिए सोलर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे जो ऊर्जा प्राप्त होगी उसको स्टेशन के अन्य कामों में मदद के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
आपात की स्थिति में केवल 4 मिनट में ही निकल सकेंगे यात्री बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेशन पर ऐसी सुविधा भी की गई है जहां यात्रियों को गंभीर परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े,इस स्टेशन को इस प्रकार बनाया गया है कि किसी भी तरह की इमेरजेंसी में यात्रियों को स्टेशन से 4 मिनट में ही बाहर निकाला जा सकता है। जिससे यात्रियों की आपात स्थिति में आसानी से जान बचाई जा सकती है।
किस कंपनी पर रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी
इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए बंसल ग्रुप को जिम्मेदारी दी गई थी, इसके साथ ही स्टेशन बनाने के बाद भी आठ सालों तक बंसल ग्रुप ही इसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी भी उठाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्टेशन 45 सालों के लिए लीज पर है।
पीएम मोदी ने अब बदल दिया है नाम
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का जब रिडेवलपमेंट वर्क पूरा हो गया,उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन नवंबर 2021 में किया था। उसी समय हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। कहा जाता है कि रानी कमलापति एक गोंड रानी थीं, जिनका विवाह गिन्नोरगढ़ के राजा निजाम शाह के साथ हुआ था। यह भी कहा जाता है कि इनकी 7 रनिया थी उनमें से ही एक रानी कमलापति भी थीं।