Dnyan

General ticket के लिए लाइन में लगने की झंझट हुई खत्म, अब मोबाइल से होगी टिकट बुक, जानिए बुकिंग करने का तरीका

जनरल टिकट लेना भी एक बहुत मुश्किल भरा कार्य हैं. स्टेशन पर  लंबी कतार में लोग खड़े होते हैं। स्टेशन पर बहुत  लंबी लाइन देखने को मिलती है। यह किसी एक स्टेशन पर नहीं बल्कि सभी स्टेशनों पर लंबी लाइन देखने को मिलती है।
 | 
General ticket

New Delhi : सभी लोग जानते है कि यदि आप दूर का सफ़र कर रहे है,तो आपको एक कंफर्म सीट वाली टिकट बुक करनी होती है. ऐसी टिकट के लिए एक दो महीने पहले से ही हमें टिकट बुक करनी होती है, लेकिन कई बार किसी कारण वश से अगर हम ऐसा नहीं कर पाते और लास्ट टाइम पर हमें general ticket लेकर यात्रा करनी पड़ती है।

जनरल टिकट लेना भी एक बहुत मुश्किल भरा कार्य हैं. स्टेशन पर  लंबी कतार में लोग खड़े होते हैं। स्टेशन पर बहुत  लंबी लाइन देखने को मिलती है। यह किसी एक स्टेशन पर नहीं बल्कि सभी स्टेशनों पर लंबी लाइन देखने को मिलती है। जनरल टिकट पाने के लिए आपको लंबी लाइन में लगकर टिकट लेनी होती है,पर क्या आप जानते हैं कि आप इस लंबी लाइन में लगने से बच सकते हैं।  आपके लिए कितना आसान हो जाएगा ज़ब आप घर बैठे ही general ticket ले सकेंगे l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आज हम आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैंl जिससे आप घर बैठे अपने लिए जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। UTS (यूटीएस की सहायता से आप घर बैठे अपने लिए जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. अब आप भी लाभ उठाएं इस ऐप का तथा घर बैठे जनरल टिकट लेने की सुविधा पाए। आइए जानते हैं इस ऐप से general ticket बुक करने के सभी तरीको को जो की इस प्रकार है l

Telegram Group (Join Now) Join Now
  • सबसे पहले  आप गूगल प्ले स्टोर से UTS (यूटीएस ) ऐप को डाउनलोड करें।
  •  UTS (यूटीएस ) एप पर अपना अकाउंट  क्रिएट करें तथा अकाउंट  को लॉगिन करें।
  •  अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा, जहां आपको यह बताना होगा कि आपको कहां से कहां तक की टिकट चाहिए।
  • UTS (यूटीएस ) पर आपको पेपर और पेपर लेस टिकट चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा।
  • बुक किए गए स्थान तक पहुंचने के लिए आपको अन्य रूट चुनने के विकल्प मिलेंगे आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी रूट के विकल्प को चुन सकते हैं।
  •   भुगतान हेतु  आप किसी भी नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड का भी चयन कर सकते हैं।

 टिकट के किराए का  भुगतान करने के बाद आप घर बैठे मोबाइल के एक UTS (यूटीएस ) ऐप से अपने लिए जनरल टिकट किसी भी जगह के लिए बुक कर सकते हैं। तथा लंबी लाइन में लगने से बच सकते हैं। यदि आप भी घर बैठे अपने लिए जनरल टिकट बुक करना चाहते हैं। तो आप भी डाउनलोड करें ऐप और पाएं घर बैठे जनरल टिकट पाने का मौका।