Dnyan

सातवें आसमान से मुंह के बल गिरा काजू बादाम का दाम, सस्ते होने के बाद लोगों में मची भगदड़

Cashew-almond या काजू बादाम, जो लोग काजू बादाम खाने के शौकीन होते हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, क्योंकि आसमान से मुंह के बल गिरे काजू बादाम के दाम l
 | 
The price of cashew almonds

Cashew-almond या काजू बादाम, जो लोग काजू बादाम खाने के शौकीन होते हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, क्योंकि आसमान से मुंह के बल गिरे काजू बादाम के दाम l वैसे तो हम सभी लोग जानते हैं कि काजू बादाम हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने आवश्यक हैl चिकित्सक भी हमें काजू बादाम खाने की सलाह देता हैl क्योंकि बादाम खाने से हमारे शरीर की कमजोरी दूर होती है,और बच्चों के दिमागी विकास के लिए भी बादाम बहुत आवश्यक है l याददाश्त बढ़ाने के साथ-साथ बादाम कई समस्याओं में काम आता हैl

बाजार में 800 से लेकर1000 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकता है काजू बादाम, इतनी कीमत होने के कारण मध्यमवर्गीय लोग ड्राई फ्रूट नहीं खरीद पाते हैं l आज हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे है जहां आलू प्याज के भाव बिकते हैं ड्राई फ्रूट l आईए जानते हैं सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट मार्केट कहां हैl

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Cheapest Dry Fruits मार्किट कौन सी है l

अगर आप लोग भी सस्ते ड्राई फ्रूट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं l तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां सबसे सस्ते काजू बादाम मिलते हैl झारखंड में स्थित जामताड़ा जिले में आपको बेहद सस्ते में ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे। इसलिए झारखंड के जामताड़ा जिले को काजू नगरी के नाम से भी जाना जाता है। झारखंड में बहुत बड़ी मात्रा में काजू की खेती होती है हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होने के कारण यहां काजू बादाम की कीमत कौड़ियों के भाव रहती है।

 आईए जानते हैं, जामताड़ा में काजू बादाम की कीमत क्या है

भारत शहर के बाजारों मे काजू की कीमत लगभग 800 रुपए से लेकर 1000 रुपए प्रति किलो हैं l लेकिन जामताड़ा के सड़क किनारे काजू बादाम बेके जाते हैl जिसमें काजू 30 रुपए प्रति किलो और बादाम 40रुपए प्रति किलो की कीमत से खरीदा जा सकता है l

जामताड़ा में आखिर क्यों सस्ता है काजू बादाम

जामताड़ा के नाला गांव में 50 एकड़ की जमीन में काजू की खेती की जाती है l इसलिए यहां पर काजू के बड़े-बड़े बागान है l इसलिए बागान में काम करने वाले लोग सस्ते भाव में ड्राई फ्रूट बेच देते हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दे की झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी काजू की खेती की जाती है l