Dnyan

छात्र ने सवाल का दिया ऐसा जवाब, टीचर पहुंच गए कोमा में, आप भी जवाब जानकर होंगे हैरान

आज के समय में किसी भी वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता है। आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में छोटी से छोटी चीज भी वायरल हो जाती है।
 | 
The student

आज के समय में किसी भी वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता है। आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में छोटी से छोटी चीज भी वायरल हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl इन दिनों बच्चे की exam की आंसर शीट( Answer Sheet) पर लिखा जवाब भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।

वैसे देखा जाए तो बच्चे ने Answer sheet में जिस तरह से Answer लिखा गया है,उसके बाद वीडिओ का वायरल होना तो बनता ही है,क्योंकि लड़के ने सवाल का जवाब बेहद दिलचस्प तरीके से दिया हैl

कई बार बच्चे आंसर शीट में ऐसा आंसर(Answer) लिख जाते हैं, जिसे पढ़कर शिक्षक के भी होश उड़ जाते हैंl ऐसा ही एक छात्र है जिसने आंसर शीट में ऐसे जवाब लिखें है,जिस पड़ कर आपका भी माथा चक्र जाएगा l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि एग्जाम में जब बच्चों को सवाल का आंसर( Answer) नहीं आता तो वह कुछ सवाल का जवाब अपनी तरफ से बनाकर लिख देते हैंl ऐसे ही एक एग्जाम में बच्चे से भाखड़ा नांगल परियोजना से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया था।

जिस पर छात्र ने शुरुआत में जो लिखा उसे पड़ आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे,छात्र ने अपनी उस आंसर शीट(Answer Sheet)में सरदार पटेल से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू, और गुलाब की खेती से लेकर लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार, तक लिख दिया था,जो हर व्यक्ति की समझ से बाहर है।

Telegram Group (Join Now) Join Now

इस आंसर शीट की सबसे खास बात है कि बच्चा शुरुआत में डेम के बारे में बात करता है उसके बाद वह कुछ और लिखता है, और अंत में वह बच्चा वापस पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम के बारे में लिख देता है, और अपना आंसर शीट पूरा कर देता हैl

बच्चे द्वारा लिखा गया जवाब :

भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना है,पंजाब में है सतलज नदी,पंजाब तो सरदारों का देश है,सरदार पटेल भी एक सरदार थे,उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है,लोहा tata से बनता है,लेकिन tata हाथ से होता है,और हाथ लंबे कानून के होते हैं,पंडित जवाहरलाल नेहरु कानून जानते थे, बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे,चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था,गुलाब 3 किस्म के होते हैं।