बैटरी बार-बार चार्ज करने की टेंशन हुआ खत्म, शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के युवा स्कूटर के दीवाने हैं। जैसे ही कोई नया स्कूटर लांच होता है युवाओं में खरीदने की होड़ लग जाती है। इस समय तो इलेक्ट्रिक एकूटरों की बहार है। एक से बढ़कर एक स्कूटर इस सीजन में लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे ही एक EV स्कूटर लांच हुआ है, जिसका नाम है Vinfast Feliz S, इसको लॉन्च किया है वियतनाम की कंपनी ने। इस कंपनी के काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल हैं। अब ये कंपनी अपनी ब्रांड को इंटरनेशनल बाजार में लांच करने का सोच रही है।
आइए जानते हैं फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अच्छा परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। जो इसे एक सूटेबल स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको देखने को मिलती है 3.5 KWH की LPF बैटरी व इनहब मोटर जो इस स्कूटर को देते हैं 198 किलोमीटर का बढ़िया माइलेज व 78 किलोमीटर/घंटे की टॉप स्पीड। ये एक प्रकार का एग्रेसिव लुक का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की बॉडी में काफी एयरोडायनामिक शेप दी गई है। इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो केवल 6 घंटों में इसे फुल चार्ज कर देता है।
Vinfast Feliz S में आपको मिलता है, एक डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, USB चार्जर, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट अनलॉक, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, इंजन साउंड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जो काफी सारे सामान को लोड कर सकेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ग्रीन, ब्लैक, रेड, वाइट, सिल्वर शामिल है।
आइए जानते हैं कीमत
इस EV स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह 98757 रूपए की कीमत में आता है, जोकि काफी बढ़िया है। लेकिन अगर ये स्कूटर भारतीय बाजार में लांच होगा तो इसकी कीमत होगी अनुमानत: 1.35 लाख। अभी तक इस ब्रांड ने इस स्कूटर के लांच की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है ये 2024 के आखिर तक भारतीय बाजार में लांच हो सकती है। तो आइए इंतजार करते हैं इस बेहतरीन फिचर्स वाले स्कूटर का।