Dnyan

गले के कैंसर होने से पहले दिखने लगते है ये 7 लक्षण, अगर दिखें तो हो जाए सावधान, जान जा सकती हैं

कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है कैंसर से पीड़ित इंसान की जान बेहद मुश्किल से ही बच पाती हैं कैंसर होने के बाद मरीज को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
 | 
throat cancer

कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है कैंसर से पीड़ित इंसान की जान बेहद मुश्किल से ही बच पाती हैं कैंसर होने के बाद मरीज को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कैंसर कई प्रकार के पाए जाते हैं गले में कैंसर, पेट में कैंसर, मुंह में कैंसर, ब्लड कैंसर आदि। लास्ट स्टेज के कैंसर का अधिकतर कोई इलाज नहीं बच पाता परंतु अगर आप का कैंसर अभी शुरू ही हुआ है तो इसका इलाज हो सकता है। यदि मरीज की पूरी बॉडी में कैंसर फैल जाता है तो उसका बचना बेहद  ही मुश्किल हो जाता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो हर एक व्यक्ति का घर उजाड़ देती है आज के समय में आमतौर पर हर एक लापरवाही करने वाले व्यक्ति को कैंसर का सामना करना पड़ता है। जब तक उस व्यक्ति को पता चलता है कि उसको से कैंसर की बीमारी है जब तक वह लास्ट स्टेज पर पहुंच जाता  है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में है बताने जाएंगे कि ऐसे कौन से लक्षण  होने पर कैंसर की समस्या उत्पन्न होती है।

 आखिर क्यों होता है गले का कैंसर

 गले का कैंसर आमतौर पर हानिकारक चीजों का सेवन करने से होता है जैसे शराब, तंबाकू, धूम्रपान  सिगरेट आदि। परंतु हम कुछ ऐसे लोगों को भी देखते हैं जो कि ऐसी किसी भी चीज का सेवन नहीं करते परंतु जब भी उन लोगों को कैंसर हो जाता है, तो इस कैंसर के होने का क्या कारण सामने आता है, यदि कोई व्यक्ति केमिकल के एक्स्पोज़र मे अधिक रहता है, तो उस व्यक्ति को भी कैंसर के लक्षण होने लग जाते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

गले में हुए कैंसर के लक्षण

  • बिना किसी कारण के वजन का लगातार  घटना।
  •  गले में रोजाना दर्द का रहना।
  •  मुंह से बिना वजह का खून आना।
  •  खाना खाते समय गले में दर्द का होना, धीरे-धीरे समस्या का बढ़ जाना, पानी गले में लगना।
  •  गले में बेहद दर्द तथा सूजन का आना।
  •  लंबे समय तक गले के साथ कानों में दर्द रहना।
  •  धीरे धीरे आवाज में बदलाव आना।

 यदि आपको भी इनमें से कोई भी लक्षण हो तो जरूर अपने डॉक्टर को दिखाएं अपनी MRI कराएं क्योंकि यह छोटी सी लापरवाही आपकी जान को खतरा कर सकती है । यदि आपको एक भी लक्षण का अनुभव हो तो अभी अपना इलाज शुरू करा दीजिए, लापरवाही करने पर आपकी जान भी सकती है।