Dnyan

ये है विश्व के 10 सबसे अमीर व्यक्ति, पहले वाला तो एक देश खरीद सकता है

दोस्तों क्या आप लोग सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति इतना अमीर हो सकता है कि उसके आगे कई देश बहुत छोटे लगने लगते हैंl
 | 
Top 10 richest people

World 10 Richest Person: दोस्तों क्या आप लोग सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति इतना अमीर हो सकता है कि उसके आगे कई देश बहुत छोटे लगने लगते हैंl आप भी सोचेंगे ऐसा नहीं हो सकता,लेकिन यह सच है, दुनिया के 10 अमीर बिजनेसमैन ऐसे हैं कि उनके आगे कई देश बहुत छोटे लगने लगे हैंl क्योंकि उनके पास इतनी संपत्ति है जितनी कई देशों के पास भी नहीं होगी l

वैसे अगर देखा जाए तो दुनिया धनवानों(World Richest Persons) से भरी पड़ी है. यहां हम बात करेंगे दुनिया के 10 ऐसे अमीर लोगों के बारे में जिनकी इतनी संपत्ति इतनी है कि उसके आगे है जिनके आगे कई देशों की जीडीपी(GDP) संपत्ति भी बहुत कम लगने लगती हैl

10 Richest Businessman of word

1. एलन मस्क(Elon Musk)

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Elon Musk टेस्ला के सीईओ(CEO) ,स्पेसएक्स और एक्स के मालिक Elon Musk को आखिर कौन नहीं जानता है, इतना ही नहीं ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स ने तो इसके लिए एक सूची भी जारी की है,उस सूची के मुताबिक तो एलन मस्क की नेटवर्थ करीब 229 अरब डॉलर होंगीl

2.बर्नार्ड अर्नाल्ट

Telegram Group (Join Now) Join Now

बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम भी अमीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रखा गया हैl इनके पास इतनी संपत्ति है कि यह एक छोटा देश को खरीद सकते हैंl बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ करीब 173 अरब डॉलर तक हैl

3.जेफ बेजोस(Jeff Bezos)

जेफ बेजोस( Jeff Bezos)दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन है, और अमेजन के फाउंडर की संपत्ति इस time 162 अरब डॉलर की हैl

4.लैरी एलिसन

सन 1977 में ओरेकल की स्थापना हुई थी जिसमे लैरी एलिसन(Larry Ellison) की खास भूमिका रहीl ये चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और इनकी नेटवर्थ करीबन 139 अरब डॉलर हैl

5. बिल गेट्स

दुनिया के अमीरों में एक नाम बिल गेट्स का आता है बिल गेट्स का आता है,और इनकी नेटवर्थ करीब 128 अरब डॉलर हैl

6.वॉरेन बफेट (Warren Buffett)

वॉरेन बफेट भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैl और उनके संपत्ति इस समय करीब 122 अरब डॉलर हैl और उनको दुनिया में कुशल निवेशक के तौर पर जाना जाता हैl

7.लैरी पेज (Larry Page)

लैरी पेज दुनिया के सातवें ऐसे अमीर व्यक्ति हैं की इस समय नेटवर्थ करीब 122 अरब डॉलर हैl लेरी पेज नें 1998 में गूगल की स्थापना की थीl

8.सर्गेई ब्रिन

सर्गेई ब्रिन को सर्गेई ब्रिन(Sergey Brin) ने लैरी पेज के साथ मिलकर ही बनाया थाl और इस समय इनकी नेटवर्थ करीब 116 अरब डॉलर है.

9.स्टीव बॉल्मर

स्टीव बॉल्मर का नाम भी 10 अमीरों में से आता हैl इस समय उनकी संपत्ति की नेटवर्किंग 116 अरब करोड़ है

10.मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ(CEO) है, इस समय इनकी नेटवर्थ करीब 108 अरब डॉलर हैl