KTM 250 Duke : टू व्हीलर मार्केट में दिखा दिखा इस बाइक का जलवा, कंपनी ने इन पार्ट्स में किया अपडेट
आपको बता दे, हाल ही में इंडिया के मार्केट में KTM ने अपनी तीसरी पीढ़ी की बाइक 250 Duke की लांचिंग कर दी है

आपको बता दे, हाल ही में इंडिया के मार्केट में KTM ने अपनी तीसरी पीढ़ी की बाइक 250 Duke की लांचिंग कर दी है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,39,000 रुपये तय की गयी है वहीं कंपनी ने इस बाइक में पहले की तुलना में कईं एडवांस फीचर्स जोड़ दिए है जो इस बाइक को और भी पॉपुलर बनाते है ऐसे में आइये जानते है इस बाइक के फीचर्स और माइलेज से जुडी हुई जानकारी को देखते है।
KTM Duke
नई 390 Duke की तरह, 250 Duke जैसे ही फीचर्स दिए गए है लेकिन इस बाइक अब मानक के रूप में राइड-बाय-वायर और क्विक-शिफ्टर के के साथ में आती है इस बाइक में नए LC4c सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन में एक पुन: डिज़ाइन दिया गया है इसके साथ ही इस बाइक में सिलेंडर हेड और एक बड़ा एयरबॉक्स मिल जाता है। नए 2-पीस फ्रेम के साथ, आपको एक नया पहिया और ब्रेक मिलेगा। कंपनी ने इस बाइक को हल्का बनाने कुछ पार्ट्स में चेंजेज किए है।
KTM 250 Duke में कलर ऑप्शन
नई KTM 250 Duke आपको दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो जाती है – इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट।
KTM 250 Duke इंजन
जबकि KTM ने नए इंजन के बारे में ज्यादा अपडेट नहीं दी गयी है इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और एक ऑफसेट रियर मोनो-शॉक पर चलता है, जबकि डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग पावर प्रदान करता है।
KTM 250 Duk : डिज़ाइन
KTM 250 Duke में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए है इस बाइक में आपको आक्रामक टैंक एक्सटेंशन और एलईडी हेडलैंप के साथ, यह अपने स्पोर्टी लुक मिल जाता है इसके साथ ही इस बाइक में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग प्रदान करता है।