Dnyan

ये है दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म ! चलते चलते आपकी आंखों से आ जाएंगे आंसू , जानकर रह जाएंगे हैरान ।

 | 
ये है दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म ! चलते चलते आपकी आंखों से आ जाएंगे आंसू , जानकर रह जाएंगे हैरान ।

देश का रेलवे नेटवर्क दुन‍िया में चौथे स्‍थान पर है. एक अनुमान के अनुसार भारतीय रेलवे से प्रत‍िद‍िन चार करोड़ मुसाफ‍िर यात्रा करते हैं. रेलवे के कई ऐसे फैक्‍ट हैं ज‍िनके बारे में आप जानकर वाकई हैरान रह जाएंगे. आज हम कुछ ऐसे ही फैक्‍ट पर चर्चा करेंगे. आप रेलवे स्टेशन पर जाकर प्‍लेटफॉर्म के जर‍िये ही ट्रेन में या दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर जाते हैं. लेक‍िन शायद ही आपको पता हो क‍ि देश और दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म क‍िस स्‍टेशन पर है? जी हां, यह प्लेटफॉर्म इतना लंबा है कि चलते-चलते आपके आंसू आ जाएंगे

1- पश्चिम बंगाल में स्थित हुबली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की लंबाई 1,507 मीटर है. यह मार्च 2023 से दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है.

2- दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्टेशन है, जिसके प्लेटफॉर्म लंबाई 13,66 मीटर है. दिलचस्प बात यह है कि पहले यह खिताब गोरखपुर जंक्शन के नाम था लेकिन बाद में हुबली में नए प्लेटफॉर्म के निर्माण से गोरखपुर दूसरे पायदान पर खिसक गया.

3- केरल में स्थित कोल्लम रेलवे स्टेशन पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. इस स्टेशन की लंबाई 1180.5 मीटर है.

4- लिस्ट में चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल का खड़गपुर रेलवे स्टेशन है, जिसके प्लेटफॉर्म की लंबाई 1072.5 मीटर है.

5- अमेरिका के शिकागो में स्थित स्ट्रीट सबवे में दुनिया का 5वां सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म है. इस अंडर ग्राउंड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई 1067 मीटर है.

6- चेन्नई स्थित एगमोर रेलवे स्टेशन इस सूची में 6वें पायदान पर है. इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई 925.22 मीटर है.

7- उत्तर प्रदेश में स्थित पीलीभीत जंक्शन, दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म की लिस्ट में 7वें नंबर पर है. इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई 900 मीटर है.

8- इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित ऑटो क्लब स्पीडवे स्टेशन जिसके प्लेटफॉर्म की लंबाई 815 मीटर है.

9- दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म की लिस्ट में छत्तीसगढ़ का बिलासपुर रेलवे स्टेशन नौवें स्थान पर है, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई 802 मीटर है.

10- 10वें नंबर पर स्थित ब्रिटेन के शेरटिन शटल टर्मिनल के प्लेटफॉर्म की लंबाई 791 मीटर है. और यह अपनी कई खूबियों के चलते देश-विदेश में विख्यात हैं.