Dnyan

भारत का यह शानदार होटल, हुआ World के Top 50 होटल में शामिल, दिखता है बिल्कुल महल।

यूरोप बेस्ट किया कंपनी ने वर्ल्ड के टॉप 50 होटल की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें बहुत से होटल दुनिया भर के सम्मिलित थे। हम आपको बता दें, भारत का भी एक ऐसा होटल है जो कि इस लिस्ट में शामिल हो गया है। आईए जानते हैं विस्तार से,
 
 | 
https://dnyan.in/trending/this-luxurious-hotel-of-india-included-in-the-worlds-top-50/cid12258686.htm

बहुत से ऐसे होटल हैं जो यूरोप बेस्ट कंपनी के द्वारा एक लिस्ट में शामिल हुए हैं जो की बेस्ट 50 में काउंट किए जाते हैं। यूरोप के ऐसे 21 होटल हैं जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है, साथ ही एशिया के 10 होटल भी इस लिस्ट में सम्मिलित है। दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति यानी संयुक्त राज्य अमेरिका के सिर्फ दो ऐसे होटल हैं जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगर बात करें तो केवल एक होटल उसका ऐसा है जो की टॉप 50 लिस्ट में शामिल हुआ है। 

इस दिन जारी हुई थी लिस्ट

टॉप 50 होटल की लिस्ट को मंगलवार को जारी किया गया था जिसमें काफी यूरोपियन होटल ऐसे थे जिन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा। साथ ही अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और एशिया के ऐसे बहुत से अलग-अलग होटल हैं जो इस लिस्ट में शामिल हुए और अपनी जगह बना पाए। 

भारत का भी होटल हुआ टॉप 50 में शामिल

क्या आपको पता है भारत का भी एक ऐसा नामी गिरामी होटल है जो की टॉप 50 में शामिल हो चुका है तो हम आपको बता दें, होटल अमरविलास जो की बहुत ही आलीशान और फेमस है। यह आगरा में स्थित है इसके कुल 102 कमरे हैं। यहां पर आने वाला कोई भी मेहमान निराश लौट कर वापस नहीं जाता क्योंकि उसे इस तरह की सुविधा दी जाती है। जिन्होंने उसकी कल्पना भी ना कि हो। यहां पर बहुत ही सुंदर दृश्य देखने वाली एक बालकनी है और कमरे उस बालकनी के साथ अटैच होता है। साथ ही साथ इस होटल में एक पूल भी है, जो की मौसम को बहुत ही रोमांटिक बना देता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

यह है होटल की खासियत

ओबेरॉय ग्रुप के द्वारा बनाए जाने वाला होटल अमर विलास भारत का पहला होटल है जो की टॉप 50 में नंबर 45 में पर शामिल किया गया है। इस होटल का ओनर ओबेरॉय ग्रुप है साथ ही हम आपको बता दें कि इसके इंटीरियर की डिजाइनिंग इतनी प्यारी है जो देखते ही सामने वाले को आकर्षित कर लेती है। यहां पर अगर आप रहने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें इसका एक दिन का किराया ₹4 लाख से शुरू होता है। अगर आप डिनर भी करते हैं तो करीबन 130000 रुपए आपका कल लगता है। इस होटल की स्थापना 10 को पुरानी है, और इसका मुख्यालय दिल्ली में है

Telegram Group (Join Now) Join Now